WhatsApp New Feature Update: अब कई सारे ग्रुप्स को मैनेज करना होगा आसान, जानें कितना है खास

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर ऐप के साथ जल्द ही नया फीचर जुड़ने वाला है जिसका नाम कम्युनिटी फीचर है।

WhatsApp New Feature Update: अब कई सारे ग्रुप्स को मैनेज करना होगा आसान, जानें कितना है खास

Tech News: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर ऐप के साथ जल्द ही नया फीचर जुड़ने वाला है जिसका नाम कम्युनिटी फीचर है। जिसमें कम्युनिटी फीचर कई सारे ग्रुप्स को एक साथ लाने के लिए पेश किया गया है।

जानें क्या है कंपनी का दावा

आपको WhatsApp ग्रुप के इस खास फीचर की जानकारी देते चले तो, एक प्रकार यह कम्युनिटी फीचर ऐप की मदद से कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज जहां पर किया जा सकेगा वहीं पर इस फीचर के रोलआउट किए जाने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं मिली है। बताते चलें कि, पहले इस फीचर के नहीं होने से एक साथ ग्रुप्स को लेकर दिक्कते आती थी।

मिलेगे ये फिचर्स भी

आपको बताते चलें कि, इसके अलावा वाट्सऐप में नए फीचर्स और जुड़ गए है। जिसमें शामिल है।

WhatsApp Reactions-

व्हाट्सएप ने पहली बार Emoji रिएक्शन के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है जहां पर इस फीचर में आपको नए अपडेट के बाद आप किसी मैसेज पर फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन देने की सुविधा मिलेगी। वहीं पर इसका फायदा यह हो सकता है कि, चैट में टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत बहुत कम पड़ेगी।

WhatsApp File Sharing-

इस नए फीचर में बीटा वर्जन पर 2 जीबी तक की फाइल को शेयर की टेस्टिंग चल रही है। जिसके बाद टेस्टिंग पूरा होने के बाद आप व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp Admin Delete

यहां पर व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में ग्रुप एडमिन फीचर में डिलीट ऑप्शन को लेकर बात की गई है। नए अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का अधिकार होगा। फिलहाल किसी मैसेज को वही मेंबर सभी के लिए डिलीट कर सकता है जिसने मैसेज भेजा है।

WhatsApp Larger Voice Calls

इस फीचर में आपको नए अपडेट के बाद आप 32 लोगों के साथ एक साथ वॉयस कॉल कर सकने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पहले ऐसा था कि, व्हाट्सएप ने 2020 में ही 8 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी थी और अब कंपनी वॉयस कॉल पर 32 लोगों को एक साथ जोड़ने का फीचर ला रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article