WhatsApp New Feature: अब आप भी कर पाएंगे चुनाव जैसा इन पोल ! आ गया है ये धमाकेदार फीचर, फटाफट करें चेक

WhatsApp New Feature:  अब आप भी कर पाएंगे चुनाव जैसा इन पोल ! आ गया है ये धमाकेदार फीचर, फटाफट करें चेक

नई दिल्ली सोशल मीडिया के मैंसेंजिग एप व्हाट्सएप के बिना जहां पर किसी की सुबह की शुरूआत नहीं होती है वहीं पर इसके लगातार नए फीचर्स सामने आते रहते है हाल ही में व्हाट्सअप पर नया कम्यूनिटी फीचर सामने आने के बाद अब इन पोल नाम का फीचर भी सामने आया है जो बेहद नया है।

जानें कैसा है IN Poll Feature

आपको बताते चलें कि, ग्रुप को बड़ा और बेहतर बनाने के अलावा, वॉट्सऐप ने एक नया फीचर भी पेश किया है, जो यूजर्स को ग्रुप चैट में इन-चैट पोल क्रिएट करने में सक्षम करेगा। यह फीचर काफी समय से काम कर रहा है और एक बार उपलब्ध होने के बाद, यह वॉट्सऐप यूजर्स को ग्रुप चैट के भीतर कई ऑप्शन के साथ पोल बनाने में सक्षम करेगा। बता दें कि वॉट्सऐप ने अभी तक इस फीचर की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

Image

जानें कैसे काम करता है कम्युनिटी फीचर

आपको बताते चलें कि, वॉट्सऐप ने घोषणा की कि उसकी कम्युनिटी फीचर आने वाले कुछ महीनों में अपने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप और वेब पर दुनिया भर के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। इसमें नया बदलाव ग्रुप एडमिन अब एक समूह में अधिकतम 1024 सदस्य जोड़ सकेंगे, जो पिछली लिमिट से दोगुना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article