Whatsapp New Feature: अब आपके मैसेज पर होगा एडमिन का पूरा राइट! जानें क्या है नया फीचर

Whatsapp New Feature: अब आपके मैसेज पर होगा एडमिन का पूरा राइट! जानें क्या है नया फीचरWhatsapp New Feature: Now admin will have full rights on your message! Know what is the new feature

Whatsapp New Feature: अब आपके मैसेज पर होगा एडमिन का पूरा राइट! जानें क्या है नया फीचर

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल नेटवर्किंग ऐप वॉट्सएप(whtaspp) आए दिन अपने यूजर्स(users) की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट Whatsapp New Feature लाता है। ऐसे ही अपने यूजर्स को वॉट्सएप (whtaspp) एक बार फिर से नया अपडेट देने जा रहा है। दरअसल वॉट्सएप(whtaspp) नए साल पर अपने यूजर्स के लिए नया फीचर New Feature लेकर आ सकता है। यह फीचर खास तौर पर ग्रुप एडमिन Group admin के लिए बनाया गया है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद ग्रुप के एडमिन को राइट मिल सकेगा। जिसके बाद वह ग्रुप में मौजूद किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकता है। सूत्रों की माने तो व्हाट्सऐप whtaspp ने इस फीचर पर काम करना भी शुरू कर दिया है और जल्द ही इस फीचर को लॉन्च भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Jio Plans: जियो ने अपने नाराज यूजर्स को फिर किया खुश! पेश किए धमाकेदार प्लान्स

बीटा वर्जन किया जारी
जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फीचर को लेकर बीटा वर्जन 2.22.1.1 अपडेट जारी किया है। जिसके बाद ग्रुप एडमिन को ग्रुप के सारे राइट मिल सकेंगे। वहीं फीचर में एक ऑपशन दिया जाएगा जिसका इस्तमाल करके ग्रुप के अन्य मेंबर्स के मैसेज डिलीट किए जा सकते हैं। हालांकि इस फीचर का प्रयोग केवल ग्रुप का एडमिन ही कर सकेगा।

ये भी पढ़ें:PM Kisan: किसानों के लिए आया बड़ा अपडेट, खाते में इस दिन आएगी 10वीं किस्त! यहां देखें डिटेल

इस फीचर के फायदे
इस फीचर को खास तौर इसलिए तैयार किया जा रहा है जिससे ग्रुप पर कोई गलत, अश्लील और भ्रामक मैसेज न फैला सकें। अगर ग्रुप पर कोई इस तरह के मैसेज भेजता है तो एडमिन को पूरा राइट होगा कि वह इस तरह के कंटेंट को तुरंत डिलीट कर सकें। बता दें कि कंपनी द्वारा इस फीचर पर काम चल रहा है। संभावना है कि इस फीचर को नए साल से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:LPG cylinder booking: अब गैस सिलेंडर बुक करना हुआ और आसान, बस एक मिस्ड कॉल पर ही बन जाएगा काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article