WhatsApp ने बंद किए 18 लाख अकाउंट्स, आपका नंबर भी हो सकता है शामिल, जानिए!

WhatsApp ने बंद किए 18 लाख अकाउंट्स, आपका नंबर भी हो सकता है शामिल, जानिए! WhatsApp has closed 18 lakh accounts, your number may also be included, know!

WhatsApp ने बंद किए 18 लाख अकाउंट्स, आपका नंबर भी हो सकता है शामिल, जानिए!

नई दिल्ली। WhatsApp ने जनवरी 2022 के लिए आठवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है कि हाल ही में WhatsApp ने भारत के 18 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स पर बैन ​लगा दिया है। मेटा (Meta) कंपनी के (Meta) का कहना है कि नए आईटी नियम 2021 के का पालन करने के लिए जनवरी माह में भारत में 18 लाख 58 हजार अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया गया है।

आईटी नियम का दिया हवाला

कंपनी के मुताबिक पूरे देश एक ही महीने में कई 495 शिकायतें आई थीं, जिन पर जनवरी में कार्रवाई की गई है। व्हाट्सएप के आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि, 'आईटी नियम 2021 के मुताबिक, हमने जनवरी 2022 के लिए अपनी आठवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'जैसा कि नई मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने जनवरी में 18 लाख से ज्यादा अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।'

'रिपोर्ट फीचर' के माध्यम से की कार्रवाई

कंपनी के द्वारा शेयर किए गए डाटा में बताया गया है कि व्हाट्सएप के द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच व्हाट्सएप का दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण और प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या बताई गई है, जिसमें व्हॉट्सएप 'रिपोर्ट फीचर' के जरिए उपयोगकर्ताओं से हासिल हुई नकारात्मक प्रतिक्रिया को भी इस कार्रवाई में अहम तौर पर शामिल किया गया है।

यूजर्स की सुरक्षा सबसे अहम

कंपनी ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डाटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है.'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article