WhatsApp Gas Booking: अब WhatsApp से हो जाएगा गैस सिलेंडर बुक, बस आप कर लीजिए ये काम...

WhatsApp से अब HP, Indane और Bharat Gas सिलेंडर की बुकिंग सेकंडों में करें, जानें पूरा प्रोसेस।

WhatsApp Gas Booking: अब WhatsApp से हो जाएगा गैस सिलेंडर बुक, बस आप कर लीजिए ये काम...

हाइलाइट्स

  • WhatsApp से करें आसानी से गैस सिलेंडर बुकिंग
  • HP, Indane और Bharat Gas ने जारी किए नंबर
  • कस्टमर ID डालते ही बुक हो जाएगा सिलेंडर

WhatsApp Gas Booking: आजकल गैस सिलेंडर की बुकिंग को लेकर लोगों को अब ज्यादा परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। अब आपको न तो लंबी लाइन में लगना होगा और न ही बार-बार कॉल करना पड़ेगा। वजह है WhatsApp (वॉट्सऐप) की नई सुविधा, जिसके जरिए घर बैठे कुछ ही सेकंड में LPG सिलेंडर की बुकिंग हो सकती है। HP Gas, Indane और Bharat Gas जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने ऑफिशियल नंबर जारी कर दिए हैं, जिन पर मैसेज कर सिलेंडर आसानी से बुक किया जा सकता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image WhatsApp Logo[/caption]

सिर्फ नंबर सेव कर करें बुकिंग

अगर आपके घर में HP, Indane या Bharat Gas का सिलेंडर आता है तो आपको सबसे पहले उनका ऑफिशियल नंबर अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। इसके बाद जब भी सिलेंडर खत्म हो, तो WhatsApp पर जाकर बस एक Hi मैसेज भेजना है। इसके रिप्लाई में एक ऑटोमैटिक मैसेज आएगा जिसमें गैस बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।

इन कंपनियों के ऑफिशियल WhatsApp नंबर

गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल WhatsApp नंबर जारी किए हैं। HP Gas का नंबर है 9222201122, Indane का नंबर है 7588888824 और Bharat Gas का नंबर है 1800224344। उपभोक्ताओं को बस अपना प्रोवाइडर पहचानना है और उसी नंबर पर मैसेज भेजकर बुकिंग करनी है।

कंपनीWhatsApp नंबरबुकिंग कमांड/तरीका
HP Gas9222201122“Hi” या “Book” भेजें; रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग तुरंत होती है। 
Indane7588888824“REFILL” भेजें; पहली बार “REFILL 16-digit ID” भी मान्य है। 
Bharat Gas1800224344“Hi” भेजें और स्क्रीन पर दिए निर्देश फॉलो करें।

ऐसे होगा गैस सिलेंडर का Refill Booking

ऑटो रिप्लाई मैसेज में Refill Booking का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद कंपनी आपसे आपकी कस्टमर ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगेगी। डिटेल्स भरकर सबमिट करने पर बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। इसके बाद निर्धारित समय पर सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा।

WhatsApp ने आसान की बुकिंग प्रक्रिया

पहले जहां लोगों को गैस बुकिंग के लिए हेल्पलाइन पर कॉल करना पड़ता था या एजेंसी के चक्कर काटने पड़ते थे, अब वहीं यह पूरा प्रोसेस WhatsApp पर कुछ ही क्लिक में पूरा हो जाता है। स्मार्टफोन और इंटरनेट ने जिस तरह रोजमर्रा के काम आसान किए हैं, उसी लिस्ट में अब गैस बुकिंग भी शामिल हो गई है।

FAQs

Q. WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए क्या जरूरी है?
इसके लिए आपको अपने गैस प्रदाता जैसे HP, Indane या Bharat Gas का ऑफिशियल WhatsApp नंबर फोन में सेव करना होगा। फिर WhatsApp पर Hi लिखकर भेजें और ऑटो रिप्लाई में आए विकल्पों में Refill Booking चुनें।

Q. बुकिंग करते समय कौन सी डिटेल देनी होगी?
बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए उपभोक्ता को अपनी कस्टमर ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद डिटेल सबमिट करते ही बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

Q. WhatsApp से बुकिंग करने के बाद सिलेंडर कितने समय में मिलेगा?
बुकिंग कन्फर्म होते ही कंपनी के नियमों के अनुसार सिलेंडर की डिलीवरी तय समय पर घर पहुंच जाएगी। सामान्यत: यह वही प्रोसेस है जो पहले कॉल या ऑनलाइन बुकिंग में होता था।

Fridge Overheating: फ्रिज के ऊपर कभी न रखें ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान, जानें वजह

गर्मियों में पानी ठंडा करने से लेकर सर्दियों में दूध, फल और सब्ज़ियां स्टोर करने तक फ्रिज (Refrigerator) हर मौसम में हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यह घर का ऐसा साथी है जिसके बिना हम कई बार खुद को असहाय महसूस करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्रिज की बार-बार खराबी की वजह सिर्फ़ मशीनरी दोष नहीं, बल्कि हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियां पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article