WhatsApp पर अगर Delete हो गए है Photo और Video तो ऐसे करे Recover

WhatsApp पर अगर Delete हो गए है Photo और Video तो ऐसे करे Recover WhatsApp Delete Photo and Video Recover tips and aap vkj

WhatsApp पर अगर Delete हो गए है Photo और Video तो ऐसे करे Recover

WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया में लगभग 95 प्रतिशत लोग करते है। WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों को पता होगा की हमे आने वाले मैसेज कभी—कभी ​डिलीट हो जाते है या ​फिर सामने वाला मैसेजों को डिलीट कर देता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहें है। जिसके माध्यम से आप डिलीट फोटो और वीडियो को फिर से प्राप्त कर सकते है। WhatsApp चलाने वाले अधिक्तर लोग चाहते है कि डिलीट हुई फोटो, वीडियो फिर से देख सके इसके लिए कई लोग कई प्रकार के एपस् डाउनलोड करते हैं। लेकिन इसके बाद भी आपको डिलीट हुई फोटो, वीडियो, मैसेज नही मिल पाते है तो आइए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप WhatsApp Delete Photo और Video Recover कर सकते है।

कैसे करें Delete Photo और Video Recover

WhatsApp से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को फिर से प्राप्त करने के​ लिए कई एप और वेबसाइट रिकवर करने का दावा करते है। लेकिन उनके इस्तेमाल से रिकवर नहीं हो पाते है। लेकिन सही तरीके से रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल से whatsremoved+ apk को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद app को open कर ले इसके बाद एप की सभी पॉलिसी को एग्री कर लें। इसके बाद एप के select one page में जाएं जिसमें आपको तीन विकल्प मिलेंगे।

कौन से हैं तीन विकल्प

Detect Deleted Massage इसमें आप डिलीट फोटो के साथ डिलीट फाइल को भी देख सकते है। इसके बाद दूसरा विकल्प Detect Only Delete Massage इसमें सिर्फ डिलीट text को रिकवर कर सकते है। तीसरा विकल्प Detect Delete File Without Knowing इससे आपको massage delete करने वाला का नाम नहीं दिखाया जायेगा, लेकिन डिलीट किया गया मैसेज दिखाई देगा। इसके अलावा whatsremoved के होमपेज की setting में जाकर आप image, voice, video को रिकवर करने के​ लिए enable करना होगा।

FM WhatsApp का इस्तमाल करें

अगर आपको कोई व्यक्ति विडियो या फोटो भेजकर everyone delete कर देता है तो ऑफिसियल WhatsApp में वो फोटो या विडियो दिखाई नहीं देते पर ऐसे में आप चाहे तो FM WhatsApp का इस्तमाल कर सकते है। इसमें आपको सभी डिलीट फोटो विडियो देखने के फीचर मिल जाते है व ऑफिसियल WhatsApp की तुलना में FM WhatsApp में आपको बहुत ही अधिक फीचर मिलते है जिन्हें आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है और मनचाहे तरीके से अपने WhatsApp को चला सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article