WhatsApp ChatGPT Feature: खुश हो जाएं WhatsApp यूजर्स, अब कर सकेंगे ChatGPT से बातचीत

WhatsApp ChatGPT New Feature 2025; OpenAI ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है, जिसके तहत WhatsApp पर ChatGPT की सुविधा उपलब्ध होगी। इस नए अपडेट के साथ, यूजर्स अब इमेज और ऑडियो मैसेज के जरिए ChatGPT से सवाल पूछ सकेंगे।

WhatsApp ChatGPT New Feature

WhatsApp ChatGPT New Feature

WhatsApp ChatGPT Feature: OpenAI ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है, जिसके तहत WhatsApp पर ChatGPT की सुविधा उपलब्ध होगी। इस नए अपडेट के साथ, यूजर्स अब इमेज और ऑडियो मैसेज के जरिए ChatGPT से सवाल पूछ सकेंगे। इसके अलावा, जल्द ही यूजर्स अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक भी कर सकेंगे। OpenAI ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है।

इमेज और ऑडियो मैसेज के जरिए ChatGPT से पूछें सवाल

OpenAI ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि WhatsApp यूजर्स अब ChatGPT से सवाल पूछते समय अपनी चैट में इमेज अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स ऑडियो मैसेज के जरिए भी ChatGPT से सवाल पूछ सकेंगे। ChatGPT यूजर्स के सवालों का जवाब टेक्स्ट-बेस्ड मैसेज के रूप में देगा।

नए फीचर्स पर काम कर रही OpenAI

OpenAI ने यह भी बताया कि वह जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करेगी, जिसके तहत यूजर्स अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक कर सकेंगे। यह फीचर फ्री, प्लस और प्रो अकाउंट वाले यूजर्स के लिए अवेलेवल होगा। इससे यूजर्स को उनके अकाउंट टाइप के अनुसार एक्ट्रा फीचर्स मिलेंगे।

WhatsApp पर ChatGPT अकाउंट

OpenAI के अनुसार, WhatsApp पर ChatGPT को उनके मौजूदा अकाउंट से जोड़ने पर यूजर्स को उनके अकाउंट टाइप के हिसाब से फीचर्स और सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यूजर्स को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।

ChatGPT की कीमत

भारत में ChatGPT प्लस की कीमत 1,999 रुपये प्रति माह है, जबकि ChatGPT प्रो की कीमत 200 डॉलर (लगभग 17,490.68 रुपये) प्रति माह है। WhatsApp पर ChatGPT को दिसंबर 2024 में पेश किया गया था। इसके जरिए यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से ChatGPT के साथ बातचीत कर सकते हैं।

इस नए अपडेट के साथ, OpenAI ने यूजर्स को WhatsApp पर ChatGPT के साथ और अधिक इंटरैक्टिव तरीके से जुड़ने का अवसर प्रदान किया है। यह फीचर यूजर्स के लिए AI-आधारित सहायता को और भी सुविधाजनक बना देगा।

WhatsApp New Feature: खत्म हो गया डेली DATA, बिना इंटरनेट के चलेगा WhatsApp, ये ट्रिक आएगी आपके काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article