WhatsApp Calling: आ गया है नया फीचर, जानिए कैसे कर सकते है यूज

WhatsApp Calling: आ गया है नया फीचर, जानिए कैसे कर सकते है यूज whatsapp-calling-new-feature-has-arrived-know-how-you-can-use-it

WhatsApp Calling: आ गया है नया फीचर, जानिए कैसे कर सकते है यूज

नई दिल्ली। अगर आप वाट्सएप पर एक्टिव रहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की रहने वाली है। अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए वाट्सएप लगातार नए लाता रहता है। हाल में ही इसके कई फीचर्स को बीटा फेज में स्पॉट किया गया है। प्लेटफॉर्म ने बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी है। अब ऐप वॉयस कॉल्स के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट कर रहा है।

हालांकि, यह इंटरफेस अपेडट अभी बीटा वर्जन में मिल रहा है. यानी जो यूजर्स WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही नया इंटरफेस नजर आएगा।

यूजर्स को WhatsApp पर कॉलिंग के वक्त नया इंटरफेस नजर आएगा। यूजर्स को अब रियल टाइम वॉयस वेवफॉर्म में ग्रुप कॉल के वक्त नजर आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन बोल रहा है

इसके अलावा WhatsApp वॉयस कॉल इंटरफेस पर वॉलपेपर भी दिखाएगा. हालांकि, आप इसे फिलहाल चेंज या रिमूव नहीं कर सकते हैं, हो सकता है कंपनी बाद में आपको यह ऑप्शन उपलब्ध कराए। बता दें कि Android यूजर्स को पहले से ही बीटा वर्जन में यह फीचर मिल रहा है। अब iOS यूजर्स भी अपडेटेड वॉयस इंटरफेस यूज कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article