Whatsapp Account Ban: Whatsapp को करना पड़ा 71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन, जानें क्‍या है इस बड़े एक्‍शन का कारण

Whatsapp Account Ban: Whatsapp ने 1 जून को बताया की अप्रैल महीने में भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं।

Whatsapp Account Ban: Whatsapp को करना पड़ा 71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन, जानें क्‍या है इस बड़े एक्‍शन का कारण

Whatsapp Account Ban: मेटा के स्वामित्व वाले Whatsapp ने 1 जून शनिवार को बताया की उसने देश के कानूनों का उल्लंघन करने के लिए अप्रैल महीने में भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं।

सोशल मीडिया कंपनी Whatsapp ने कहा कि 7,182,000 बैन किए गए Whatsapp अकाउंट में से 1,302,000 को यूजर्स की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था।

भारत में 550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले इस मशहूर मोबाइल मैसेजिंग प्लैटफॉर्म Whatsapp को देश से 10,554 शिकायतें मिलीं और सिर्फ़ छह पर 'कार्रवाई' की गई।

Whatsapp संदिग्ध अकाउंट की पहचान करने और उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स का उपयोग करता है।

अप्रैल में लगाया गया बैन

Whatsapp ने 1 से 30 अप्रैल के बीच कुल 71.82 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया। इनमें से 13 लाख अकाउंट यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले ही सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए थे।

अप्रैल, 2024 में Whatsapp को अलग-अलग विषयों पर 10,554 यूजर्स रिपोर्ट मिलीं थीं, लेकिन इन रिपोर्टों के आधार पर केवल 6 अकाउंट पर कार्रवाई की गई।

क्‍या होती है यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट

भारत सरकार ने 2021 में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नए IT नियम को लागू किया था।

इस नियम के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अनिवार्य तौर पर हर महीने की रिपोर्ट जारी करनी होती है।

ऐसा कदम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया गया था। इस रिपोर्ट में शिकायतों की जानकारी और उन पर की क्‍या कार्रवाई की गई है इसका उल्लेख होता है।

इन भारतीय अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के अनुसार लागू की गई है।

यह भी पढ़ें- Whatsapp New Update: अब स्‍टेटस पर कर पाएंगे दोस्‍तों को मेंशन, जल्‍द आएगा Instagram स्टोरी जैसा मेंशन फीचर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article