Whatsaap Image and voice analysis feature: टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अब इस बदलाव को एक नई दिशा देते हुए चैटजीपीटी में दो जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल सकते हैं।
जी हां, अब चैटजीपीटी व्हाट्सएप पर न केवल टेक्स्ट मैसेज बल्कि तस्वीरों (Images) और वॉयस नोट्स (Voice Notes) को भी समझने में कैपेबल हो गया है।
यह फीचर ओपनएआई (OpenAI) की तरफ से लाया गया है, जो चैटजीपीटी को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और स्मार्ट बना देगा। आइए जानते हैं कि यह नया अपडेट किस तरह से आपकी चैटिंग को आसान बना सकता है।
ये खबर भी पढ़े..Airtel का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ 49 रुपए में उठा सकेंगे अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ, जानें प्लान की पूरी डिटेल
इमेज एनालिसिस (Image Analysis) फीचर क्या है
अब आप चैटजीपीटी को व्हाट्सएप पर कोई भी फोटो भेज सकते हैं और यह उस फोटो को देखकर जरूरी जानकारी प्रदान करेगा। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें टेक्स्ट के जरिए अपनी बात समझाने में परेशानी होती है या जो जल्दी में होते हैं।
ऐसे करेगा काम Image Analysis फीचर
मान लीजिए आपने किसी जगह का नक्शा (Map) भेजा, तो चैटजीपीटी आपको उस स्थान के बारे में जानकारी दे सकता है।
अगर आप किसी प्रोडक्ट की फोटो भेजते हैं, तो यह उसकी विशेषताओं, कीमत, या अन्य विवरण बता सकता है।
दस्तावेज़ों (Documents) की फोटो भेजने पर यह टेक्स्ट को पढ़कर आपको उसका सारांश दे सकता है।
इन लोगो के लिए होगा उपयोगी
स्टूडेंट्स: असाइनमेंट के लिए नोट्स स्कैन कर फटाफट जानकारी पा सकते हैं।
शॉपिंग: किसी प्रोडक्ट की फोटो भेजकर उसकी डिटेल्स जान सकते हैं।
डेली यूज: पुराने फोटो या पोस्टर के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
वॉयस नोट्स को समझेगा
अब आपको लंबे टेक्स्ट मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं है। आप बस चैटजीपीटी को वॉयस नोट भेजें और यह उसे सुनकर तुरंत जवाब दे देगा।
ऐसे काम करेगा वौइस् नोट का फीचर
जब आप कोई वॉयस नोट भेजते हैं, तो चैटजीपीटी उसे सुनता है और उसमें कही गई बातों को टेक्स्ट में बदल देता है।
इसके बाद यह आपके सवालों का जवाब उसी आधार पर देता है, जैसे कि आप टेक्स्ट मैसेज के जरिए करते थे।
बीटा टेस्टिंग में है फीचर
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग के दौर में है। यानी कुछ सीमित यूजर्स को ही इसका एक्सेस दिया गया है। लेकिन ओपनएआई की योजना है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाए।