IND-NZ Test में पांचवें दिन क्या होगा: बारिश ही टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद! जानें अंतिम दिन कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

IND vs NZ 1st Test: पांचवें दिन बारिश ही टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद! जानें अंतिम दिन कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

IND-NZ Test

IND vs NZ Test Day 5 Weather Report Bengaluru: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। चौथे दिन यानी शनिवार का खेल खराब रोशनी और तेज बारिश के कारण समय से काफी पहले रोक दिया गया था। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जिसके चलते न्यूजीलैंड को अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 107 रन का आसान टारगेट मिला है। मैच के चौथे दिन के अंत में चिन्नास्वामी स्टेडियम में तेज बारिश आ गई थी और बेंगलुरु में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि मैच के पांचवें और अंतिम दिन बारिश क्या कमाल दिखाने वाली है। इस बारे में हम आगे डिटेल में बता रहे हैं।

[caption id="attachment_684140" align="alignnone" width="894"]publive-image खराब रोशनी के कारण बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन समय से पहले खेल रोकने पर अंपायर से चर्चा करते टीम इंडिया के खिलाड़ी।[/caption]

पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक पांचवें दिन सुबह से ही मैदान के ऊपर घने और काले बादल छाए रहेंगे। कल (रविवार) बारिश के दोपहर 1 बजे से शुरू होने का अनुमान है। इसके अलावा शनिवार देर रात तक बारिश जारी रहने की संभावना है। जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ को पांचवें दिन मैदान को सुखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती (IND-NZ Test) है।

[caption id="attachment_684173" align="alignnone" width="911"]publive-image बारिश के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र अपने फैंस से चर्चा करते हुए। रचिन ने कीवी टीम के लिए पहली पारी में 134 रन की शतकीय पारी खेली थी।[/caption]

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल यानी रविवार को 80% बारिश और 48% तूफान आने की संभावना है। ग्राउंड के जानकारों का कहन है कि पांचवें दिन की सुबह मैदान गीला होने के कारण खेल देरी से शुरू हो सकता है या फिर पूरे दिन का खेल बारिश की भेंट भी चढ़ सकता (IND-NZ Test) है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य, पंत 99 रन पर आउट

... तो न्यूजीलैंड रचेगा इतिहास?

न्यूजीलैंड को बेंगलुरु टेस्ट मैच में जीत के लिए 107 रनों की जरूरत है। एक बड़ी पार्टनरशिप कीवी टीम की जीत तय कर सकती है। यदि सबकुछ सामान्य रहा तो न्यूजीलैंड 32 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीतकर इतिहास बनाएगा। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर अंतिम बार कोई टेस्ट साल 1988 के नवंबर महीने में जीता था। उस मैच में न्यूजीलैंड को 136 रनों से जीत मिली (IND-NZ Test) थी।

ये भी पढ़ें: बम की धमकी, 30 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: 6 दिन में 50 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां, जानें कितना हुआ नुकसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article