ये कैसा स्वागत: एयरपोर्ट से आ रहा था Rahul Gandhi का काफिला, अचानक सामने आ गए Congress कार्यकर्ता
राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेसियों में इतना उत्साह था कि, कुछ ही सेकंड में वो उत्साह सुरक्षा चूक में तब्दील हो गया… भोपाल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी एयरपोर्ट से पीसीसी की तरफ आ रहे थे.. बीच-बीच में कांग्रेस ने राहुल के स्वागत के लिए मंच सजाए हुए थे.. इस बीच वीआईपी रोड के खानूगांव तिराहे के पास कुछ कार्यकर्ता उनकी गाड़ी पर कूद गए… इस दौरान राहुल गांधी का काफिला भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.. मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेसियों को हटाकर रास्ता साफ कराया, तब राहुल की गाड़ी आगे बढ़ी… यहां धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता सड़क पर गिर भी गए… आपको बता दें कि, राहुल करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे… वे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में लगातार तीन बैठकें लेंगे… दोपहर बाद रवीन्द्र भवन में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करेंगे…