हाइलाइट्स
-
ग्लूकोमा से बचाव के लिए समय समय पर कराएं आंखों की जांच
-
धुंधला नजर आना, आंखों में तेज दर्द होने पर नजरअंदाज न करें
-
वर्ल्ड ग्लॉकोमा वीक पर राजधानी भोपाल में चलाया गया अभियान
दुनिया भर में 10 से 16 मार्च के बीच वर्ल्ड ग्लॉकोमा वीक (World Glaucoma Week) मनाया गया. आंखों के लिए गंभीर खतरा बन रही बीमारी ग्लॉकोमा हमें अंधा भी बना सकती है.
इसलिए इस बीमारी को समय पर पहचाना जाना बेहद जरूरी है. इसके लक्षणों को नजरअंदाज करना बड़ी भूल हो सकती है.
ये सब बातें वर्ल्ड ग्लॉकोमा वीक (World Glaucoma Week) के दौरान भोपाल में डिविजनल ओप्थेल्मिक सोसायटी द्वारा ग्लॉकोमा जन जागरूकता अभियान के दौरान बताईं गईं. साथ ही शिविर लगा कर लोगों की आंखों की निशुल्क जांच भी गई.
आधुनिक मशीनों से हुई जांच
डिविजनल ओप्थेल्मिक सोसायटी और RKDF मेडिकल कॉलेज की टीम ने ग्लॉकोमा पर जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने लोगों की निशु्ल्क जांच की गई. जांच के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया.
जिससे आंख की रेटिना, ऑप्टिक नर्व की बारीकी से जांच की जाती है. इस आयोजन में बीमारी से जुड़ी इन्हीं बारीक बातों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया गया.
भोपाल के वन विहार रोड पर ग्लॉकोमा वॉक भी किया गया. ग्लॉकोमा के प्रति जागरुकता के लिए पंपलेट भी बांटे गए.
आंखों की जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
राजधानी के 20 आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों ने सभी लोगों का पेशेवर तरीके से चेक अप किया. जिन मरीजों में गंभीर लक्षण पाए गए इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सलाह दी गई.
इलाज का खर्च न उठापाने वाले लोगों को संस्थान ने सहायता की. इस आयोजन (World Glaucoma Week) में भारी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. नेत्र विशेषज्ञों ने कहा कि हम जरा सी लापरवाही से बीमारी गिरफ्त में चले जाते हैं.
इसलिए आंखों के मामले में लापरवाही न बरतें आंखों की जांच कराएं. उन्होंने बताया कि धुंधला नजर आना, आंखों में तेज दर्द होने पर इसे नजरअंदाज न करें
संस्था ने जताया टीम का आभार
भोपाल डिविजनल आप्थेल्मिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गजेंद्र चावला एवं सचिव डॉ वसुधा दामले ने World Glaucoma Week के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी नेत्र विशेषज्ञों और मेडिकल कॉलेज से आई टीम का आभार व्यक्त किया.
ग्लॉकोमा के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी ये खबर पढ़ें: World Glaucoma Week: 40 की उम्र के बाद आंखों में नजर आएं ये लक्षण तो सावधान, देर की तो दिखना हो सकता हैं बंद