What Is Two-Finger Test: जानिए आखिर क्या होता है टू-फिंगर टेस्ट? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों इस जांच को नकारा, जानें सबकुछ

What Is Two-Finger Test: जानिए आखिर क्या होता है टू-फिंगर टेस्ट? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों इस जांच को नकारा, जानें सबकुछ

What Is Two-Finger Test: जैसा कि, देश में महिलाओं की सुरक्षा अब एक प्रश्नचिन्ह बनकर रह गई है जहां पर आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं होती रहती है। इससे ही जुड़ी एक खबर में आज सोमवार 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के मामलों में होने वाली जांच के लिए  "टू-फिंगर टेस्ट" करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने वालों को दोषी माना जाएगा। वहीं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अफसोस जताया कि ‘टू फिंगर टेस्ट’ आज भी किया जा रहा है।

जानिए क्या होता है टू-फिंगर टेस्ट

यहां पर इस टेस्ट में पीड़‍िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर उसकी वर्जिनिटी टेस्‍ट की जाती है. यह टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे या नहीं. अगर प्राइवेट पार्ट में आसानी से दोनों उंगलियां चली जाती हैं तो महिला को सेक्‍चुली एक्टिव माना जाता है और इसे ही महिला के वर्जिन या वर्जिन न होने का भी सबूत मान लिया जाता है। इस तरह का टेस्ट अभी भी कराया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया तर्क

यहां पर इस मामले पर तर्क देते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली एक पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस अदालत ने बार-बार बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में टू-फिंगर टेस्ट के इस्तेमाल की निंदा की है, इस टेस्टिंग का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, क्योंकि साइंस इस तरह के टेस्‍ट को पूरी तरह से नकारती है। साथ ही कहा कि, इससे पहले भी लिलु राजेश बनाम हरियाणा राज्‍य के मामले (2013) में सुप्रीम कोर्ट ने टू-फिंगर टेस्‍ट को असंवैधानिक करार दिया था, कोर्ट ने इस टेस्‍ट पर सख्‍त टिप्‍पणी की थी. इसे रेप पीड़‍िता की निजता और उसके सम्‍मान का हनन करने वाला करार दिया था. यह भी कहा गया था कि यह मानसिक को चोट पहुंचाने वाला टेस्‍ट है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article