Top Ten Common Passwords: आज के बढ़ते डिजीटल युग में हर चीज ऑनलाइन हो गई है। फिर चाहे मोबाइल की बात हो, कंप्यूटर की बात हो या फिर आनलाइन पेमेंट, सभी जगह पासवर्ड यूज किए जाते हैं।
लोग सिक्यूरिटी के लिए पासवर्ड डालते हैं पर ऐसे पासवर्ड का यूज करते हैं जो याद रखने में आसान रहें।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे कॉमन पासवर्ड (Duniya ke sabse common password)। इसमें ऐसे 10 पासवर्ड की लिस्ट शामिल है जो बड़े कामन हैं। ऐसे में यदि आप भी ऐसे पासवर्ड रखते हैं तो आपका पासवर्ड हैक (Password hake) हो सकता है। चलिए जानते हैं कौन से हैं वे 10 कॉमन पासवर्ड।
अन्य कॉमन पासवर्ड
इसके अलावा और भी कई पासवर्ड हैं जिन्हें कॉमन यूज किया जाता है। यदि आपका भी ये पासवर्ड है तो आप बिना देरी करे तुरंत इसे बदल दें। कुछ और पासवर्ड की बात करें, तो इसमें pass@123, 1234567890, anmol123, abcd1234 और googledummy शामिल हैं. इन पासवर्ड को हजारों लोग यूज करते हैं।
रिसर्च में खुलासा
ये रिसर्च भारत के अलावा 30 और देशों में भी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि guest, vip, 123456 जैसे पासवर्ड का उपयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। हर साल रिसर्चर इस पैटर्न को नोटिस करते हैं कि स्पोर्ट्स टीम, मूवी कैरेक्टर और फूड आइटम पासवर्ड लिस्ट में टॉप पर होते हैं।
कैसा होना चाहिए पासवर्ड
अगर आपको अपना पासवर्ड स्ट्रॉंग (strong password) रखना है तो इसके लिए आप ऐसा पासवर्ड (Long Password) रखें जो लंबा हो। इसमें चाहें तो साइन, अल्फाबेट्स और नंबर का उपयोग करें। वो इसलिए क्योंकि ऐसे पासवर्ड को याद रखना कठिन होता है।
डेटा सेफ्टी के लिए ये है जरूरी
1 : अगर आप भी डेटा सेफ रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना चाहिए। ताकि इससे हैकर्स आपका पासवर्ड क्रैक न कर पाएं।
2 : पासवर्ड सैफ्टी के लिए जरूरी है कि समय-समय पर पासवर्ड को बदला जाए।
3: यदि आप अपना पासवर्ड सेफ रखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा सिक्योरिटी के लिए आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग (Use of two-factor authentication) करें।
Top Ten Common Passwords
1: Password
2: 123456
3: 12345678
4: 1234
5: qwerty
6: 123123
7: dragon
8: 1234567890
9: 12345
10:baseball
यह भी पढ़ें:
Women Google Search : शादीशुदा महिलाएं गूगल पर क्या सर्च करती है, सुनकर उड़ जाएंगे होश