Kiss Device in China: अब लॉन्ग डिस्टेंस में रहकर आपका पार्टनर के साथ प्यार नहीं होगा कम ! आ गई ये किस डिवाइस

एक ऐसी किस डिवाइस बनाई है जिसके जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल एक दूसरे से जुड़े रह सकते है।

Kiss Device in China: अब लॉन्ग डिस्टेंस में रहकर आपका पार्टनर के साथ प्यार नहीं होगा कम ! आ गई ये किस डिवाइस

Kiss Device in china: अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर रहते है और प्यार का अहसास सताने लगता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं आपके प्यार को बरकरार रखने के लिए चाइना ने एक अविष्कार किया है जहां पर एक ऐसी किस डिवाइस बनाई है जिसके जरिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल एक दूसरे से जुड़े रह सकते है। इसमें एक दूसरे को टच किए बिना भी किस किया जा सकता है।

जानिए कैसे बनी ये डिवाइस और इसकी कहानी

आपको बताते चलें कि, इस डिवाइस को बनाने के पीछे अविष्कारक की एक कहानी है जिसमें पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने इस किसिंग डिवाइस का आविष्कार किया है। जिसमें दूर बैठे व्यक्ति के साथ किस किया जा सकता है और इसका अनुभव रियल किस की तरह ही होती है. बता दें कि जियांग झोंगली नाम के एक शख्स को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की वजह से इंटीमेट होने में मुश्किल होती थी और दूरी की वजह से वो फोन पर ही बात करते थे. ऐसे में उस शख्स ने इस डिवाइस का आविष्कार किया, जिससे उसके पास होने का अनुभव किया जा सकता है।

जानिए कैसे काम करेगी ये डिवाइस

आपको बताते चलें कि, ये डिवाइस सेंसर के आधार पर काम करती है जिसमें छ सेंसर लगे हुए हैं, जो एक दूसरे को रियलिटी जैसा अनुभव देते हैं. दरअसल, जियांग्सु प्रांत की एक यूनिवर्सिटी में इस पर काम किया गया और फेस के आकार की है. इस डिवाइस को ब्लूटूथ और ऐप से जोड़ा जाता है और दो लोग इसमें बने लिप्स पर किस करते हैं. फिर जिस हिसाब से कोई पार्टनर रिएक्ट करता है, उसी हिसाब से दूसरे पार्टनर को अनुभव करता है. यहां तक तापमान आदि भी वैसे ही फील होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article