Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला जिस वजह से पूर्व पीएम इमरान खान विवादों में है?

Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला जिस वजह से पूर्व पीएम इमरान खान विवादों में है? Toshakhana Case: What is the Toshakhana case because of which former PM Imran Khan is in controversy?

Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला जिस वजह से पूर्व पीएम इमरान खान विवादों में है?

Toshakhana Case: कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके आधिकारिक लाहौर आवास को पुलिस ने घेर लिया था। हालांकि उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने इसके जवाब में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। जिस वजह से उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।

वहीं इमरान खान ने एक बार यह दावा करते हुए गिरफ्तारी को टाल दिया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद मौजूदा शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें मार सकती है। खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद मंगलवार को उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान पर कुल 37 मामले दर्ज हैं, जिनमें तोशखाना उपहार मामले के साथ-साथ आतंकवाद और देश-विरोधी आरोप भी शामिल हैं। लेकिन क्या है जानते है आखिर तोशाखाना मामला है? आईए जानते है।

क्या है पाकिस्तान का तोशखाना मामला?

तोशाखाने का मतलब ऐसे कमरे से है जहां महंगी चीजें जैसे कि उपहार आदि संभालकर रखे जाते हैं। पाकिस्तान में सरकार के संग्रहस्थान को तोशाखाना नाम दिया गया है, जिसे अंग्रेजी में स्टेट डिपॉजिटरी भी कहते हैं।

इमरान खान वर्तमान में तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं, जिसमें आधिकारिक भंडार से महंगे उपहार बेचना शामिल है। तोशखाना मामले के विवरण के अनुसार, इमरान खान पर 36 मिलियन अमरीकी डालर के उपहार बेचने का आरोप लगाया गया है, जिसमें उन्हें उपहार में दी गई तीन महंगी घड़ियाँ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article