आमिर के ‘आदिमानव’ लुक का क्या है राज?
इस वीडियो में आदि मानव के गैटअप में नजर आ रहा ये शख्स Bollywood superstar आमिर खान ‘नही’ हैं, जी हां दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये वीडियो आमिर के लुक टैस्ट के नाम पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था और आमिर के फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है… अब तीन दिन बाद इस पर से पर्दा उठ चुका है..
ये अफवाह तब उड़ना शुरु हुई जब आमिर की टीम ने sting के एक एड campaign के लिए उनके मेकअप का वीडियो डाला था, उसके बाद सेम लुक में ये शख्स भी मुंबई की सड़कों पर नजर आया… हलांकि आमिर की टीम ने इस बात का अब खुलासा कर दिया है….