क्या है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Misha Agrawal की मौत की वजह? दोस्त की पोस्ट ले मिला हिंट!

क्या है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Misha Agrawal की मौत की वजह? दोस्त की पोस्ट ले मिला हिंट!

अपने कॉमिक कंटेंट से सभी को हंसाने वालीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल किस सिचुएशन से गुजर रही थीं, ये कोई नहीं जानता...मीशा ने 24 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह दिया है...इस बात की कंफर्मेशन उनके परिवार की तरफ से मिली है.वह मात्र 24 साल की थीं और 26 अप्रैल को अपना 25वां जन्मदिन मनाने उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की, लेकिन मौत का कारण नहीं बताया। हालांकि, मीशा की करीबी दोस्त मीनाक्षी भेरवान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक संवेदनशील पोस्ट शेयर करते हुए लिखा— "वह अब हमारे बीच नहीं हैं... जिस तरह से वह चली गईं, उससे हम सभी का दिल टूट गया है।" उन्होंने यह भी इशारा किया कि मीशा 4 अप्रैल के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं, जो उनके लिए असामान्य था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मेंटल हेल्थ संकट से जूझ रही थीं। मीशा ने 2017 में 'द मीशा अग्रवाल शो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह लॉ की स्टूडेंट थीं, लेकिन कंटेंट क्रिएशन में भी सक्रिय थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां को अपनी सफलता का श्रेय दिया था। उनकी मौत की खबर आने के बाद कई लोगों को शुरू में लगा कि यह फेक न्यूज हो सकती है, लेकिन उनकी बहनों रितु और मुक्ता अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की। अब सवाल यह है कि क्या वाकई मेंटल हेल्थ इश्यूज के कारण उन्होंने आत्महत्या की? परिवार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article