खास मुलाकात में अरुण साव.. छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव मैं राजनीतिक नहीं.. सामाजिक कार्यकर्ता , बचपन से देश के लिए काम करने का सपना , परिवार से प्रेरणा और सामाजिक संस्कार मिले, वकालत करते हुए पूरा ध्यान वकालत पर रहा, राजनीति में आनेपर पूरा ध्यान राजनीति पर , बचपन में मिले संस्कारों ने बुराई से दूर रखा , पत्नी अर्धांगिनी और सबसे विश्वसनीय सहयोगी, घर और परिवार के लिए समय कम मिलता है , पत्नी ने घर-परिवार और रिश्तेदारों को संभाला, अनैतिक काम करने वालों पर आता है गुस्सा , बिना अनुशासन जीवन सफल नहीं हो सकता, लम्बे वक्त तक काम करने के लिए सेहत जरूरी , मनुष्य के मन में प्रतिस्पर्धा होना स्वाभाविक , राजनीति में गलाकाट प्रतिस्पर्धा से दिक्कत , आज का समय लगातार परिवर्तन का समय, जो बदलते नहीं वो अप्रासंगिक हो जाते हैं…