Aaj Ka Mudda: बीजेपी फ्रंटफुट पर आने की तैयारी में, कांग्रेस की क्या तैयारी है?

मध्यप्रदेश की सियासी पिच पर बीजेपी फ्रंटफुट पर आने की तैयारी में है। विपक्ष के हर हमले का जवाब बीजेपी अटैकिंग मोड में देने वाली है।

Aaj Ka Mudda: बीजेपी फ्रंटफुट पर आने की तैयारी में, कांग्रेस की क्या तैयारी है?

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासी पिच पर बीजेपी फ्रंटफुट पर आने की तैयारी में है। विपक्ष के हर हमले का जवाब बीजेपी अटैकिंग मोड में देने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है और कांग्रेस इसका जवाब किस अंदाज में देगी इस रिपोर्ट में देखिए।

2023 का चुनावी रण तेज होगा

2023 का चुनावी रण तेज होगा सियासी आक्रमण बीजेपी का एक्शन कांग्रेस का बढ़ाएगा टेंशन जंग हो या सियासी दंगल आक्रमण ही सुरक्षा का सबसे अच्छा उपाय माना जाता है।और बीजेपी एमपी  में कुछ इसी रणनीति के तहत चुनाव की तरफ बढ़ रही है।

इसकी झलक वीडियो वॉर में भी देखने को मिली। जब वीडियो सांग एमपी का बा का जवाब मामा मैजिक के रुप में सामने आया बात भ्रष्टाचार की हो आदिवासी मुददो की हो या फिर और किसी विपक्षी हमले की बीजेपी फ्रंटपुर पर आ कर हर फुलटॉस का जवाब देगी।

चुनाव कमेटियों की होगी घोषणा

बीजेपी की इस रणनीति को अमित शाह के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।जिसमें इसी आक्रमकता के साथ हर मुद्दे पर मुखर होने का मंत्र दिया था। इतना ही नहीं चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी की मैराथन बैठकों के बाद हर जिले में चुनाव प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति समेत तकरीबन दस से बारह चुनाव कमेटियों की घोषणा भी होनी है। इन सभी फैसलों पर स्पेशल 13 की मौजूदगी में आने वाले दिनों में मुहर लगनी है।

तेज होगा सियासी आक्रमण

कुल मिलाकर बीजेपी की तैयारी युध्दस्तर की है।तो  कांग्रेस भी चुनावी तलवार को धार दे रही है। कमलनाथ हाईकमान के साथ मंथन कर रणनीति तैयार कर रहे है। जिसे जमीन पर उतारने के लिए मैदानी जमावट की जा रही है। जल्द प्रिंयका गांधी का ग्वालियर दौरा भी होना है। जिसे हिट बनाने के लिए कांग्रेस में हलचल तेज है।

वहीं बीजेपी नेताओं के दौर को कांग्रेस जमीन खिसकने का डर बता रही है। यही नहीं वो इन दौरों को भी कोई चुनौती नहीं मान रही है। जाहिर है कि बीजेपी के अटैकिंग मोड में आने से दोनों पार्टियों में तीखे होंगे और सियासी सरगर्मी भी बढ़ेगी। लेकिन चुनावी साल में कांग्रेस इसका जबाब किस तरह देगी। ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें

Surrogacy Mother: इंडोनेशिया में किराए की कोख से बच्चा पैदा करना आसान नहीं, जानें विस्तार से

Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन

Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Make My Trip Foundation: मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड और हिमाचल को दी 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, पढ़ें विस्तार से

Hareli Tihar festival: सीएम हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक, धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article