Aaj Ka Muadd: अमित शाह के दौरे के क्या है मायने? शाह के दौरे से कांग्रेस सतर्क

ये डर है या निशाना केंद्रीय गृह मंत्री अमित के लगातार हो रहे दौरों से कांग्रेस में डर तो है लेकिन वो इसे दिखना नहीं चाहती।

Aaj Ka Muadd: अमित शाह के दौरे के क्या है मायने? शाह के दौरे से कांग्रेस सतर्क

रायपुर। ये डर है या निशाना केंद्रीय गृह मंत्री अमित के लगातार हो रहे दौरों से कांग्रेस में डर तो है लेकिन वो इसे दिखना नहीं चाहती। चुनावी साल में अमित शाह लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे है। इससे पहले शाह 22 जून को दुर्ग में सभा में शामिल हुए थे।

बस्तर की 12 सीटों पर शाह की नजर

और रैली से कांग्रेस सरकार पर कई मिसालें दागी थी। इधर अमित ताबड़तोड़ बैठकों से बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश में है। तो वहीं अमित शाह और बीजेपी का बस्तर की 12 सीटों पर फोकस कांग्रेस को डरा रहा है। अमित शाह की कल बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भजदेव से मुलाकात कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है।

कौन है निशाने पर

हांलाकि कांग्रेस भी मौकों को हाथ से निकला नहीं देना चाहती। इसलिए कांग्रेस अमित शाह के दौरे के बहाने बीजेपी और शाह दोनों पर निशाना साध रही है। कांग्रेस के डर को बीजेपी भांप गई है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू का साफ कहना है कि अमित शाह के दौरे से कांग्रेस में डर है।

किस पर है निशाना

तो वहीं धर्मलाल कौशिक ने कांग्रेस को अपना घर देखने की सलाह दी है। अब कौन किससे डर रहा है और कौन किसे डर दिखा रहा है। कौन निशाने पर है और कौन निशाना लगा है ये तो वक्त बताएगा।

लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस समय डर या निशाने पर चर्चा जोरों पर है। बरहहाल दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है।

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article