Advertisment

Sleep Apnea: ऐसी बीमारी जिसमें नींद में रुक जाती है सांसे, कहीं आपको तो नही

ऐसी बीमारी जिसमें नींद में रुक जाती है सांसे, कहीं आपको तो नही what is the disease of sleep apnea what are the symptoms of this disease vkj

author-image
deepak
Sleep Apnea: ऐसी बीमारी जिसमें नींद में रुक जाती है सांसे, कहीं आपको तो नही

Sleep Apnea: आज के समय में ऐसी कई बीमारियां है जिनका इलाज संभव है तो ऐसी भी बीमारियां है जिनका इलाज संभव नहीं है। आज हम बात कर रहे है ऐसी बीमारी के बारे में जो काफी गंभीर है। हम बात कर रहे है स्लीप एपनिया के बारे में। यह एक खतरनाक बीमारी है। स्लीप एपनिया से ग्रसित लोग अगर लंबे समय से इस बीमारी की जद में है और इसका इलाज नहीं करवा रहे है तो आपकी जान को खतरा हो सकता है।

Advertisment

स्लीप एपनिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्रीदिंग डिसऑर्डर की समस्या होती है। इस बीमारी से जूझ रहे लोग की सोते समय सांसे रूक सकती है। ऐसे में इंसान की मौत हो सकती है। सोते समय व्यक्ति की सांसे कब रूक जाएं, यह व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है। इस बीमारी में कई बार तो सांसे अटक-अटक कर चलने लगती है। जिसके चलते व्यक्ति की नींद टूट जाती है। ऐसी बीमारी से शिकार के लोगाें के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होना शुरू हो जाती है, जो आगे जाकर बड़ी गंभीर समस्या को जन्म देती है।

स्लीप एपनिया से होने वाली समस्याएं

स्लीप एपनिया एक तरह से खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा थकान और नींद आती है। स्लीप एपनिया से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कतें होने लगती है। कई बात तो वाहन कार चलाते वक्त या टीवी देखते-देखते नींद आ जाती है। ऐसे लोगों को ध्यान केंद्रित करने में भी समस्या आती है। खासतौर पर इस बीमारी से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होती है।

ऑक्सीजन लेवल कम करता है स्लीप एपनिया

स्लीप एपनिया इंसान के खून में ऑक्सीजन लेवल को कम कर देता है। जिसके चलते ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और कार्डियो सिस्टम पर जोर पड़ता है। स्लीप एपनिया की जद में आने वाले लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी रहती है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। स्लीप एपनिया वालों की हार्ट बीट असामान्य हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर लो होने लगता है। कुल मिलाकर स्लीप एपनिया से पीड़ित व्यक्ति को मौत का खतरा बना रहता है।

Advertisment
AHI Bipap central sleep apnea continuous positive airway pressure CPAP hypopnea insomnia mild sleep apnea obstructive sleep apnea polysomnogram polysomnography positive airway pressure pulmonology restless leg syndrome severe sleep apnea Sleep Apnea sleep apnea diagnosis sleep apnea explained clearly sleep apnea symptoms sleep apnea treatment sleep disordered breathing sleep study snoring stages of sleep apnea weight gain and sleep what is sleep apnea स्लीप एपनिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें