Advertisment

क्या है सीलबंद लिफाफा? क्यों सीलबंद लिफाफे के खिलाफ हैं CJI डी.वाई. चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सीलबंद लिफाफों के मुद्देनजर एक टिपण्णी की है। उनका कहना है कि सीलबंद लिफाफे मूल रूप से न्यायिक प्रक्रिया के उलट है, क्योंकि अदालत में गोपनीयता नहीं हो सकती है।

author-image
Bansal News
क्या है सीलबंद लिफाफा? क्यों सीलबंद लिफाफे के खिलाफ हैं CJI डी.वाई. चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सीलबंद लिफाफों के मुद्देनजर एक टिपण्णी की है। उनका कहना है कि सीलबंद लिफाफे मूल रूप से न्यायिक प्रक्रिया के उलट है, क्योंकि अदालत में गोपनीयता नहीं हो सकती है।

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से सीलबंद लिफाफों के खिलाफ हूं। होता ये है कि हम वो देखते हैं, जो मामले से जुड़ा दूसरा पक्ष नहीं देख पाता और हम उसे दिखाए बिना मामले का फैसला करते हैं।’ आइए जानते हैं, सीलबंद रिपोर्ट या लिफाफा क्या होता है?

यह भी पढ़ें: Egypt valley: मंदिर में भेड़ों और कुत्तों के सिर, खोजकर्ताओं का बड़ा खुलासा

सीलबंद लिफाफे की उपादेयता

सीलबंद लिफाफा वास्तव में अदालती कार्रवाई की प्रक्रिया का व्यावहारिक पहलू है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो गोपनीय होता है और सरकार उसे दूसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं करना चाहती है। अक्सर सरकारी एजेंसियां अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफों में अदालत को सुपुर्द करती हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ मामलों में खुद कोर्ट ने सीलबंद कवर में रिपोर्ट की मांग की है।

Advertisment

आपको बता दें, सीलबंद लिफाफे से जुड़ी यह हालिया चर्चा मलयाली न्यूज चैनल मीडिया वन मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सीलबंद लिफाफे में सूचना देने से प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है। यह के प्रकार से याचिकाकर्ता को अंधेरे में रखने जैसा है।

यह भी पढ़ें: Dream11 : क्या है Dream11? कैसे जीतें लाखों के इनाम और कैसे खेलें?

क्यों पेश किया जाता सीलबंद लिफाफा

दरअसल, सीलबंद लिफाफा वैसी अदालती कार्रवाई का अंग है, जिसमें राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार किया जाता है। ये मुद्दे अक्सर गोपनीय होते हैं। ये जानकारियां सार्वजनिक रूप से उजागर होने से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

Advertisment

इससे जुड़ा एक पहलू यह भी है कि सीलबंद लिफाफे के रिपोर्ट तब तक गोपनीय रखी जाती है, जब तक कि संबंधित अदालत उसे मामले में शामिल दूसरे पक्ष देने के लिए नहीं कह देती हैं।

यह भी पढ़ें: Lamborghini Car : एक किसान के बेटे ने बनाई थी दुनिया की पहली सुपर कार लैंबॉर्गिनी

मीडिया वन मामले सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?

मलयाली चैनल मीडिया वन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 5 अप्रैल हुई। इसकी सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे को लेकर दो बड़ी समस्याएं बताईं। पहला, इस प्रकार बंद लिफाफे में पेश रिपोर्ट के कारण पीड़ित पक्ष को उनके खिलाफ आए आदेश को प्रभावी ढंग से चुनौती देने के उनके कानूनी अधिकार से वंचित करता है। दूसरा, इसमें पारदर्शिता का अभाव होता है, जो गोपनीयता की संस्कृति को कायम रखता है।

Advertisment

आपको बता दें, साल 2019 में पी. गोपालकृष्णन बनाम केरल राज्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भले ही जांच जारी हो, लेकिन संवैधानिक रूप से आरोपी द्वारा दस्तावेजों का खुलासा करना जरुरी है। क्योंकि, दस्तावेजों से मामले की जांच में सफलता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Gaj Utsav 2023: जानिए भारतीय हाथी और अफ्रीकन हाथी में क्या अंतर होता है?

हालिया मामले जब कोर्ट ने लौटा दिए सीलबंद लिफाफे

वन रैंक वन पेंशन मामला: वन रैंक वन पेंशन यानी OROP के बकाए का जो भुगतान है उस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट जब केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल एन। वेंकटरमानी ने सीलबंद लिफाफा पेश किया, तो इस पर CJI ने सीलबंद लिफाफे में जवाब लेने से मना कर दिया था। यह घटना इसी साल की है।

अडाणी-हिंडनबर्ग मामला: इसी साल 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने अडाणी-हिंडनबर्ग से जुड़े मामले केंद्र सरकार से वह सीलबंद लिफाफा लेने से इनकार कर दिया था, जिसमें उन एक्सपर्ट के नाम थे जो अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच कमेटी में थे।

ये भी पढ़ें:
Pandit Ravi Shankar : संगीत के बादशाह रविशंकर हवाई यात्रा के दौरान कराते थे दो सीटें बुक? जानिए क्यों
TAJ Hotel : इस अपमान का बदला लेने के लिए टाटा ने बनाई थी ताज होटल , जानिए
Waiter: रातोरात वेटर को मिले 10 करोड़ से ज्यादा रूपए, जानिए इसके बाद वेटर ने क्या किया?
Cigerrate In Office: ऑफिस टाइम के दौरान सरकारी कर्मचारी को सिगरेट पीना पड़ा भारी, देना पड़ा भारी जुर्माना
Driving Licence: इस महिला को Driving licence के लिए देने पड़े 959 बार टेस्ट, खर्च हो गए 11 लाख

cji chandrachud sealed covers seelband lifafa सीलबंद लिफाफा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें