Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह नेपाल में छुपा क्या? नेपाली अखबार का बड़ा दावा

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह नेपाल में छुपा क्या? नेपाली अखबार का बड़ा दावा Amritpal Singh: What is Khalistani supporter and heir Punjab de chief Amritpal Singh hiding in Nepal? Big claim of Nepali newspaper

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह नेपाल में छुपा क्या? नेपाली अखबार का बड़ा दावा

Amritpal Singh: पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के नेपाल में होने की खबर सामने आ रही है। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने नेपाल सरकार से अमृतपाल के किसी तीसरे देश में भागने न देने की मांग की है।

नेपाल कठमांडू पोस्ट न्यूजपेपर के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने नेपाल सरकार की एजेंसियों से अनुरोध किया है कि अमृतपाल के भागने की कोशिश करने पर उसे गिरफ्तार किया जाए।

कठमांडू पोस्ट के मुताबिक, " अमृतपाल फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है। भारत के द्वारा नेपाल के immigration विभाग को सूचना दी गई है कि अमृतपाल सिंह को नेपाल से होकर किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति न दी जाए और यदि वह नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। बताया जा रहा है कि उसके पास कई देशों के पासपोर्ट है, यही वजह है कि भारतीय एजेंसियों को अंदाजा है वह किसी और देश में भाग सकता है।

बता दें कि वारिस पंजाब दे चीफ 18 मार्च से फरार चल रहा था, जब पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, जब पंजाब के जालंधर जिले में उनके काफिले को रोका गया तो वह पुलिस के जाल से बच निकला था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article