Advertisment

Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तरह इन दिनों चर्चा में रहस्यमयी बीमारी 'हवाना सिंड्रोम' की बात चर्चा में चल रही है।

author-image
Bansal News
Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार

Havana Syndrome: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तरह इन दिनों चर्चा में रहस्यमयी बीमारी 'हवाना सिंड्रोम' की बात चल रही है जो फिलहाल दुनिया में है लेकिन इसकी भारत में आहट हो सकती है। इस बीमारी में जहां पर मरीज को दिखाई देना और सुनाई देना बंद हो जाता है वहीं पर इसके लक्षण और उपचार पर वैज्ञानिकों ने ये बात कही है।

Advertisment

2016 में चर्चा में आया था सिंड्रोम

आपको बताते चलें, इस प्रकार के सिंड्रोम का मामला साल 2016 में सामने आया था जिसमें अमेरिकी और कनाडाई राजनयिकों और क्यूबा में तैनात सीआईए एजेंटों को चक्कर आना, दिखाई न देना, ठीक से सुनाई न देना इन कठिनाइयों जैसे कई लक्षण नजर आए थे। इतना ही नहीं इसमें विशेषज्ञों ने कहा कि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एक प्रकार का आवाज जाना जिम्मेदार हो सकता है, जो पीड़ितों को किसी प्रकार की ऊर्जा तरंग के संपर्क में लाता है।

जानिए क्या होते है लक्षण और प्रभाव

आपको बताते चलें, इस हवाना सिंड्रोम के लक्षण अब तक को सामने आए वे लोगों में अलग -अलग देखें गए थे। इसमें सबसे मुख्य लक्षणों में मतली, सिरदर्द, शरीर का बैलेंस बिगड़ना और सुनाई और दिखाई न देना देखे गए है। लंबे समय तक तेज़ आवाज़ या इलेक्ट्रॉनिक तरंगों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों में इस प्रकार का सिंड्रोम पहले पनपा है।

अगर यह सिंड्रोम व्यक्ति में देखा जाता है तो इसका प्रभाव यह होता है मरीज बहुत जल्दी कमजोर हो जाते हैं, वही पर यह बीमारी काफी लंबे समय तक रहने वाले हो सकते हैं। वहीं पर प्रभावित लोगों ने एकाग्रता और याददाश्त में समस्या देखी गई है।

Advertisment

क्या है सिंड्रोम से बचाव

इस प्रकार का सिंड्रोम अगर किसी व्यक्ति को प्रभावित करता है तो इसके लक्षणों को कम करने के लिए फिलहाल तो कोई उपचार सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस सिंड्रोम के निदान के लिए रिसर्च कर रहे है ताकि, इस रहस्यमयी बीमारी पर आराम मिल सके।

वहीं पर इससे पीड़ित होने वाले या फिर लक्षण दिखाई देने पर लोगों को डॉक्टर की सलाह देने की बात की जाती है। जिसमें शुरूआती तौर पर इलाज किया जा सकता है।

भारत में क्या है सिंड्रोम पर रणनीति

आपको बताते चलें, हवाना सिंड्रोम को लेकर भारत में रणनीति बनाई जा रही है ताकि इसका असर ना फैलें। इसके लिए भारत सरकार ने इस पर आगे विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति भारत में हवाना सिंड्रोम जैसे लक्षणों की सभी रिपोर्टों की जांच करेगी, और किसी भी संभावित पर्यावरणीय या मानव निर्मित कारकों पर भी विचार करेगी जो इसमें योगदान दे सकते हैं।

Advertisment

इतना ही सरकार इस स्थिति से प्रभावित लोगों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करने की भी योजना बना रही है ताकि चिकित्सा सहायता मिल सके।

पढ़ें ये भी

OnePlus Mobiles: जिंदगी भर फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, आ गई लाइफटाइम वारंटी, इन यूजर्स को होगा लाभ

शराब पीने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस देश की सरकार लाई अनोखी स्कीम

World Cup 2023: ना राहुल ना श्रेयस, पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी ने नंबर 4 के लिए इस नए खिलाड़ी का समर्थन किया

Advertisment

Types Of Salt: खाने में जान डाल देता है नमक का स्वाद, जानिए कौन सा नमक होता हेल्थ के लिए फायदेमंद

MP Election 2023: सिंधिया को एक के बाद एक झटका, रधुराज धाकड़ की कांग्रेस में वापसी, 18 अगस्त को ये छोड़ेंगे BJP

"Havana Syndrome, mysterious neurological disorder, Indian Government, CIA Agents, nausea, headaches, balance problems, loss of hearing, vision, US Vice-President Kamala Harris, Cuba, US, Health,Lifestyle,हवाना सिंड्रोम, हेल्थ, लाइफस्टाइल

health lifestyle US Indian Government हेल्थ US Vice President Kamala Harris "लाइफस्टाइल" "Havana Syndrome balance problems CIA Agents Cuba headaches loss of hearing mysterious neurological disorder nausea vision हवाना सिंड्रोम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें