Dream11 : क्या है Dream11? कैसे जीतें लाखों के इनाम और कैसे खेलें?

Dream11 : क्या है Dream11? कैसे जीतें लाखों के इनाम और कैसे खेलें? What is Dream11 How to win lakhs of prizes and how to play vkj

Dream11 : क्या है Dream11? कैसे जीतें लाखों के इनाम और कैसे खेलें?

Dream11 : IPL क्रिकेट मैच के दौरान बीच बीच में महेंद्र सिंह धौनी का एक विज्ञापन आता था। इस ऐड में वह कहते नजर आते हैं कि अगर आप भी महेंद्र सिंह धौनी बना चाहते हैं, तो अपनी Dream11 Team बनायें। लेकिन हम में से कई लोगों को यह नहीं पता कि Dream11 क्या है और इसे कैसे खेले और जीतेंA आइए जानें ड्रीम 11 Dream11 के बारे में और इसे खेलने से लेकर जीतने तक का पूरा तरीका।

फिर आया कोरोना, क्या लगेगा फिर लॉकडाउन? टेंशन में सरकार

आप जानते हैं कि पूरी दुनिया मे IPL क्रिकेट मैच का कितना ज्यादा क्रेज है। इसमें दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इन्हें मिलाकर अलग टीम बनायी जाती है और इन्हें अलग अलग टीमों में बांटा जाता है। अगर आप भी क्रिकेट मैच देखने और खेलने के शौकीन है और आप हमेशा क्रिकेट की दुनिया से अपडेट रहते हैं तो आप अपनी Dream11 टीम बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह एक हकीकत है, जिससे आप सच में online earn money कर सकते हैं।

एक कार बेचने पर शोरूम मालिक कितना पैसा कमाता है, जानिए

कब हुई Dream11 की शुरूआत

Dream11 की शरुआत 2016 से हुई है। वैसे तो और भी बहुत सारी website हैं जिसपर आप अपनी cricket team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आज के समय मे Dream11 सबसे popular और विश्वसनीय website है। Dream11 में जीती गई राशि को आप सीधे अपने bank account में transfer कर सकते हैं। Dream11 fantasy cricket जॉइन करने पर पहले 250 रुपये दिये जाते थे, लेकिन आज के समय में इसका Refer और Earn Program बदल चुका है। अगर आप किसी के Refer किये गए लिंक पर क्लिक करके और उसका code डालकर Register करते हैं, तो दोनों को 100 रुपये मिलते हैं। इससे आप बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के Dream11 cricket team बनाकर खेल सकते हैं।

खतरे में डॉलर, भारत ला रहा ब्रिक्स करेंसी, जानिए क्या है ब्रिक्स करेंसी

Dream11 Fantasy Cricket क्या है ?

Dream11 एक online cricket play and win website है। इसमें आपको क्रिकेट से जुड़ी अपनी जानकारी का इस्तेमाल करके एक टीम बनानी होती हैA इसमें आपको दोनों टीमों से वो best player चुनने होते हैं, जो मैच में सबसे अच्छा परफॉर्म करते हैं। अगर आपके चुने गये players अच्छा perform करते हैं, तो आप वह contest जीत जाते हैं और आपको first Prize की राशि मिलती है।

ये खबरें भी पढ़े…

एक किसान के बेटे ने बनाई थी दुनिया की पहली सुपर कार लैंबॉर्गिनी

एक कार बेचने पर शोरूम मालिक कितना पैसा कमाता है, जानिए

खतरे में डॉलर, भारत ला रहा ब्रिक्स करेंसी, जानिए क्या है ब्रिक्स करेंसी

भारतीय राजनीति में इन नेताओं ने शुरू की थी इफ्तार पार्टी की परंपरा?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article