Cardiac Arrest Kya Hai in Hindi: टीवी स्टार नितेश पांडे (Nitish Pandey) की मृत्यु से लोग स्तब्ध हैं। वे केवल 51 वर्ष के थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक़ वे कार्डियक अरेस्ट के शिकार हुए थे। इससे पहले बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी अचानक इसी तरह से हुई थी, जिसने सबको झकझोर दिया था। आइए जानते हैं, कार्डियक अरेस्ट क्या है (Cardiac Arrest Kya Hai) और इसके लक्षण क्या-क्या हैं?
कार्डियक अरेस्ट क्या है – Cardiac Arrest Kya Hai in Hindi
भारत में नंबर वन हार्ट हॉस्पिटल मेदांता की वेबसाइट के अनुसार जब व्यक्ति का हृदय अचानक धड़कना बंद कर देता है, तो इसे कार्डिएक अरेस्ट कहते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है। चूंकि यह अचानक होता है, इसलिए इसे सडन कार्डियक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) भी कहते हैं।
बोलचाल की भाषा में कहें, तो दिल की पम्पिंग का का अचानक से रुक जाना और शरीर में ब्लड सप्लाई के बंद हो जाने की स्थिति को कार्डिएक अरेस्ट कहते हैं। हिंदी में कार्डिएक अरेस्ट को ‘हृदय गति का रुकना’ (Cardiac Arrest) कहते हैं।
कार्डियक अरेस्ट का परिणाम – Cardiac Arrest ke Parinam in Hindi
कार्डिएक अरेस्ट यानी हृदय गति रुक जाने से शरीर में रक्त की आपूर्ति (ब्लड सप्लाई) बंद हो जाती है। खून की सप्लाई रुक जाने का शरीर के अंगों पर घातक असर होता है। क्योंकि, रक्त आपूर्ति में कमी या पूर्ण अवरोध आने से अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बाधित हो जाती है।
मस्तिष्क और अन्य अंगों को ब्लड सप्लाई की कमी का तुरंत उपचार नहीं होने पर व्यक्ति बेहोश हो सकता है, वह कोमा में जा सकता है। उसे लकवा मार सकता है, विकलांगता आ सकती है। समय रहते ईलाज नहीं होने से उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
कार्डियक अरेस्ट के कारण – Cardiac Arrest ke Karan in Hindi
हार्ट से संबंधित बीमारी से कार्डियक अरेस्ट होने खतरा सबसे ज्यादा होता है। लेकिन कई बार कार्डियक अरेस्ट बिना किसी लक्षण के अचानक से होता है। ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं। दिल की अनियमित धड़कन यानी एरिथमिया (arrhythmias) कार्डियक अरेस्ट के एक बड़ा कारण है। कुछ एरिथमिया में हृदय से शरीर में रक्त आपूर्ति पूर्णतः बंद हो जाती है।
पेसमेकर का सही से काम न करना
एरिथमिया का एक सबसे बड़ा कारण है, पेसमेकर का सही से काम नहीं करना। इसे वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन (ventricular fibrillation) कहते हैं। पेसमेकर हार्ट को धड़कने के लिए एक निश्चित अन्तराल पर इलेक्ट्रिक शॉट देता है। वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन में दिल की धड़कन तेज हो जाती है और हृदय के कांपने लगता है।
हृदय की मांसपेशी का मोटा हो जाना
हृदय से जुड़ी एक विशेष समस्या है कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy), जिसमें हृदय की मांसपेशी फैल कर मोटी और कठोर हो जाती है। इससे हृदय का संकुचन अनियमित और असामान्य हो जाता है। परिणामस्वरुप रक्त की आपूर्ति में बाधा आ जाती है और व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो जाते हैं।
कोरोनरी आर्टरी डिजीज
कोरोनरी धमनी रोग (Coronary Artery Disease) कार्डियक अरेस्ट एक और बड़ा कारण है। भारत के अधिकांश हृदय रोगी इस समस्या से पीड़ित हैं। इस बीमारी में कोरोनरी धमनियों में प्लाक जम जाता है, जो धमनी में ब्लड के सर्कुलेशन के अवरोध पैदा करते हैं। यह भे एरिथमिया का एक सबसे बड़ा कारण है, जिससे कार्डियक अरेस्ट भी होता है।
कार्डियक अरेस्ट के अन्य कारण
कार्डियक अरेस्ट के अन्य कारणों में शरीर से अधिक मात्रा में रक्त स्राव और रक्त की हानि, हृदय के वाल्व से जुड़ी बीमारी (Valvular Heart Disease), शरीर में ऑक्सीजन की कमी और मैग्नीशियम और पोटेशियम के स्तर में अप्रत्याशित और अत्यधिक वृद्धि आदि कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
ज्यादा यात्राएं भी हैं कारण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, हृदय संबंधी बीमारियों के लिए केवल उम्र और मोटापा ही नहीं, बल्कि यात्राओं से होने वाली थकान भी एक जोखिम कारक है। जो बहुत अधिक यात्राएं करते हैं या लंबी-लंबी यात्राएं करते हैं, उनको कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों (Symptoms of cardiac arrest during travel) को सही से समझना चाहिए।
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण क्या हैं – Cardiac Arrest ke Lakshan in Hindi
यह सही है कि कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है. यह एक अप्रत्याशित और आपातकालीन स्थिति है. इसके होने से पहले इसके कुछ लक्षणों को अनुभव किया जा सकता है. हालांकि ये लक्षण बहुत सामान्य से हैं, जिसे लोग पेट में गैस की समस्या या बदहजमी समझकर नजरंदाज कर देते हैं. ये लक्षण इस प्रकार हैं:
— अचानक चक्कर आना
— अचानक से बेहोश होकर गिर जाना
— सांस लेने में तकलीफ होना
— दिल की धड़कन का तेज महसूस होना
— दिल की धड़कन को महसूस नहीं पर पाना
— छाती में दर्द होना या छाती का जकड जाना
— मतली और उल्टी (वॉमिटिंग) होना
— बहुत अधिक शारीरिक मेहनत कर लेना
— ऑक्सीजन की कमी हो जाना
— अत्यधिक थकान होना
— लम्बे समय से ठीक से नींद नहीं आना और शरीर को आराम नहीं मिल पाना
— नशाखोरी की लत और ड्रग्स लेना
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बीजेपी के पूर्व विधायक! वीडियो जारी कर कही ये बात
Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वर्चूअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
New Parliament Building: तैयार है देश का नया संसद भवन, जानिए इसकी खासियत और खूबियां
cardiac arrest in hindi, arrest ke lakshan in hindi, what is cardiac arrest, cardiac arrest symptoms, cardiac arrest kya hai, cardiac arrest ke lakshan, कार्डियक अरेस्ट क्या है, कार्डियक अरेस्ट के लक्षण