Advertisment

क्या है Cancel Culture? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किया जिक्र, उदाहरणों से समझिए

मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे जब कहा कि देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल 'कैंसल कल्चर' में फंस गया है.

author-image
Kalpana Madhu
क्या है Cancel Culture? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किया जिक्र, उदाहरणों से समझिए

पीएम मोदी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे जब उन्होंने  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल 'कैंसल कल्चर' में फंस गया है.

Advertisment

उन्होंने लोकसभा में कहा, 'कांग्रेस कैंसल कल्चर में फंस गई है. हम कहते हैं मेक इन इंडिया, वे कहते हैं कैंसल, हम कहते हैं आत्मनिर्भर भारत, कांग्रेस कहती है कैंसल. हम कहते हैं वोकल फॉर लोकल, कांग्रेस कहती है कैंसल... कब तक आप इतनी नफरत पालते रहोगे, कि आप देश की उपलब्धि को भी कैंसल करने की कोशिश कर रहे हैं?'

आइए जानते हैं वास्तव में 'कैंसल कल्चर' है क्या और यह भारत में और भारतीयों के विरुद्ध कब-कब सामने आया  है?

   'कैंसल कल्चर' का मतलब

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार, कैंसल कल्चर 'सामाजिक या व्यावसायिक जीवन में किसी का बहिष्कार करना है, क्योंकि उसने कुछ ऐसा कहा या किया है जिससे अन्य लोग सहमत नहीं थे'.

Advertisment

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भाजपा सरकार की हर योजना का बहिष्कार करने की कोशिश कर रही है, चाहे वह कितनी भी फायदेमंद क्यों न हो.

   बहिष्कृत करने का एक तरीका

कैंसल कल्चर, मूल रूप से उन व्यक्तियों या संस्थाओं को बहिष्कृत करने का एक तरीका है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने सामाजिक मानकों द्वारा अस्वीकार्य समझे जाने वाले तरीकों से कार्य किया है.

   कैंसल कल्चर है बेहद खतरनाक 

अगर हम थोड़ा पीछे जाकर देखें तो हाल ही में एक डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद हुआ. यूपीए के समय में तो और कमाल हुआ. अश्विन कुमार नामक फिल्मकार हैं. उनकी फिल्म 'इंशाल्लाह फुटबॉल' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया, देश-विदेश में कई पुरस्कार जीते, लेकिन सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म दिखाने की अनुमति नहीं दी.

Advertisment

कश्मीर में एक बच्चे की मार्मिक कहानी है, यह फिल्म. इसको भी रोक दिया गया. हालांकि, यह कोई राजनीतिक फिल्म भी नहीं थी. तो, हर पार्टी, हर सरकार में ये होता ही रहता है.

PM Modi Congress Lok Sabha Parliament Winter Session Cancel Culture motion of thanks PM Modi on Cancel Culture What is Cancel Culture
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें