Advertisment

Elections 2023: चुनाव के दौरान जब्त किए गए पैसे का पुलिस क्या करती है? जानें इस रिपोर्ट में

भारत में इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। ये चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने है।

author-image
Agnesh Parashar
Elections 2023: चुनाव के दौरान जब्त किए गए पैसे का पुलिस क्या करती है? जानें इस रिपोर्ट में

Interesting Fact: भारत में इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। ये चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने है।

Advertisment

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही इन राज्यों में आर्दश आचार सहिंता लागू हो चुकी है। वहीं इस दौरान इन राज्यों  में पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है।

पुलिस को इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार, जेवरात और पैसे मिलते हैं।

चेकिंग अभियान में पुलिस करोड़ों रुपए जब्त करती है लेकिन कभी सोचा है कि ये पैसा जाता कहां है, आज इस रिपोर्ट में जानेंगे इस सवाल का जबाव।

Advertisment

इन जगहों से होती है जब्ती

दरअसल, चुनाव आते ही तमाम जगहों पर काले धन का उपयोग बढ़ जाता है। ये पैसा चुनावी अभियान में खर्च किया जाता है।

ये पैसा भीड़ जुटाने सभा करने और प्रचार के लिए इस्तेमाल में किया जाता है।

इसी धन को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस वाहन चेकिंग एवं कई जगहों पर छापामार कार्रवाई करके करती है।

Advertisment

साथ ही इस दौरान पुलिस के मुखिबर भी एक्टिव रहते हैं। जिनकी मदद से पुलिस कालेधन को जब्त करती है।

यहां होता है बरामद किया पैसा जमा

ऐसे में अब सावल ये उठता है कि पुलिस जब्त किए हुए करोड़ो रुपयों का करती क्यो है, तो पुलिस जो भी कैश जब्त करती है उसे आयकर विभाग मे जमी करती है।

वहीं अगर कोई व्यक्ति ये साबित कर देता कि वह पैसा उसका है वो भी कानूनी तौर भी उसने ये कैसा जायज तरीके से कमाया है तो आयकर विभाग उस पैसा को वापस कर देता है।

Advertisment

लेकिन इसके लिए आयकर विभाग पूरी जानकारी हासिल करता है।

सरकारी खजाने जाता है पैसा

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति जब्त किए गए पैसे पर क्लेम नहीं करता है तो वह पैसा सरकारी खजाने में चला जाता है।

साथ ही अगर जब्त किए गए  पैसे पर अपना दावा करते हैं तो आपके पास एटीएम, बैंक के ट्रांजेक्शन होने चाहिए।

वहीं चुनाव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की जाती है, पुलिस इस शराब को चुनाव के बाद नष्ट कर देती है।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

चुनाव में पैसे जब्ती, आचार संहिता, चुनाव 2023, चुनावी कालाधन, चुनावी धन के नियम, Seizure of money in elections, code of conduct, elections 2023, election black money, election money rules

code of conduct elections 2023 चुनाव 2023 election black money election money rules Seizure of money in elections आचार संहिता चुनाव में पैसे जब्ती चुनावी कालाधन चुनावी धन के नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें