दवा की पत्तियों पर इन निशानों का क्या मतलब है? जानिए इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली। अक्सर आप दवाई लेने जाते हैं तो आपने सिर्फ कीमत देखी होगी और उस पर रेट देखकर ही आप दवाई खरीद लेते हैं। लेकिन, दवाओं पर कई ऐसी बातें लिखी होती हैं, जिनसे दवाओं के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है जैसे कि दवा नशीली है या नहीं। या वह दवा खरीदी जा सकती है या नहीं…जानिए दवा लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए….
रेड लाइन
आपने देखा होगा कुछ दवाइयों के रैपर पर एक लाल रंग की पट्टी बनी होती है। इसलिए जान लीजिए कि जिन दवाइयों पर ये लाल पट्टी बनी होती है, आपके इसे खरीदने से बचना चाहिए। ये दवाइयां उस स्थिति में ही खरीदे जब डॉक्टर इसके लिए सलाह दें। डॉक्टर की बिना सलाह के ये दवाई ना लें। ये पट्टी आपको कुछ एंटीबायोटिक दवाइयों पर मिलेगी, जिन्हें खरीदने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Rx का क्या है मतलब?
दवाई के पत्ते पर Rx लिखा हुआ आपने देखा होगा. इसका मतलब ये है कि यह दवा जॉक्टर की सलाह पर ली जानी चाहिए। हालांकि, यह समान्य दवाइयां होती हैं मगर फिर भी इन दवाइयों को डॉक्टर की सलाह पर लिया जाना चाहिए। यानी अगर डॉक्टर अपनी पर्ची पर लिखकर इसके लिए सलाह दे इसे खरीदना चाहिए।
NRx का क्या है मतलब?
जिन दवाइयों पर यह लिखा होता है, वो दवाइयां सिर्फ लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर ही दे सकते हैं। यानी कुछ डॉक्टर्स ही इसकी सलाह दे सकते हैं। हर कोई डॉक्टर इन दवाइयों की सलाह नहीं दे सकता है। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के तो इसे लेने की भूल कभी ना करें।
XRx का क्या है मतलब?
इसका मतलब है कि ये दवाइयां काफी रेयर होती है। इसे आप मेडिकल स्टोर से भी नहीं खरीद सकते। अगर कोई मेडिकल स्टोर ये बेचता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इसे कभी भी नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, इन दवाइयों को सिर्फ डॉक्टर ही बेच सकता है। इन दवाइयों को डॉक्टर अपने पास से देता है।