PCC चीफ Jitu Patwari ने हाथ जोड़कर कांग्रेस नेताओं से क्या मांग लिया, Satna के मंच पर दी ये नसीहत.?
सतना के मंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं के सामने हाथ जोड़ लिए… हाथ जोड़ने की वजह कोई नई नहीं, बल्कि वो ही पुराना मर्ज है… जो कांग्रेस पार्टी में कई सालों से है… इस मर्ज का नाम है गुटबाजी… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद अजय सिंह राहुल भैया, राजेंद्र सिंह और तमाम दिग्गज नेताओं से गुटबाजी खत्म करने की अपील की…