रणबीर-जाह्नवी के लिए ये क्या बोल गए मैनफोर्स फाउंडर राजीव जुनेजा, चर्चा में आया बयान
हाल ही में मैनफोर्स कंडोम कंपनी के Co-Founder ने बॉलीवुड स्टार्स Ranbir Kapoor और Jhanvi Kapoor को अपने ब्रांड के ऐड के लिए “बेस्ट चॉइस” बताया है..
उनका मानना है कि ये दोनों कलाकार अपने ग्लैमरस और मॉडर्न इमेज के कारण युवा पीढ़ी को सेफ इंटरकोर्स के प्रति जागरूक करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं..
Ranbir और Jhanvi, दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, और उनकी कूल और पॉपुलर इमेज ब्रांड के संदेश को प्रभावी तरीके से पहुंचा सकती है।
हालांकि, इस बयान पर अभी तक किसी भी अभिनेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है..
क्या आप मानते हैं कि रणबीर और जाह्नवी इस तरह के एड के लिए सही चॉइस हैं? अपनी राय हमें कमेंट में लिखकर बताएं..