WFI New President: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के अध्‍यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान

Delhi news: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह WFI के नए अध्‍यक्ष चुने गए। रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया।

WFI New President: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के अध्‍यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान

नई दिल्‍ली। WFI New President: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का नया अध्‍यक्ष चुना गया है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गुरुवार को चुनाव हुआ और इस में संजय के पैनल के सदस्यों ने अधिकतर पदों पर जीत हासिल की।

यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40 जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ सात वोट मिले हैं।

देश के हजारों पहलवानों की जीत- संजय

संजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘यह देश के हजारों पहलवानों की जीत है, जिन्हें पिछले सात से आठ महीनों में नुकसान उठाना पड़ा है।’’  महासंघ के अंदर चल रही राजनीति के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, ‘‘हम राजनीति का जवाब राजनीति और कुश्ती का जवाब कुश्ती से देंगे।’’

महासचिव पद पर अनिता का पैनल

हालांकि अनिता का पैनल महासचिव पद पर अपना नाम करने में सफल रहा। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के पूर्व सचिव लोचब ने 27-19 से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘फूड ज्वाइंट्स की चेन’ चलाने वाले और प्रदर्शनकारी पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र सिंह कादियान ने आईडी नानावटी को 32-15 से हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

उपाध्यक्ष के चारों पदों पर संजय का पैनल

संजय के पैनल ने उपाध्यक्ष के चारों पद अपने नाम किए जिसमें दिल्ली के जय प्रकाश (37), पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा (42), पंजाब के करतार सिंह (44) और मणिपुर के एन फोनी (38) ने जीत हासिल की।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को उपाध्यक्ष चुनाव में सिर्फ पांच वोट मिले। वह चुनाव के लिए नहीं आए। बृजभूषण के गुट के सत्यपाल सिंह देसवाल नए कोषाध्यक्ष होंगे।

उत्तराखंड के देसवाल ने जम्मू-कश्मीर के दुष्यंत शर्मा को 34-12 से हराया। कार्यकारी समिति के पांचों सदस्य भी पूर्व अध्यक्ष के गुट से हैं।

अब अपने खेल पर ध्यान दें पहलवान- करतार

एशियाई खेलों के दो बार के चैंपियन करतार सिंह ने कहा, ‘‘जो पहलवान पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें वह रास्ता छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। इसी से उन्हें सफलता और नाम मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहलवानों के विरोध से खेल ने पिछले एक साल में काफी नुकसान उठाया है और किसी भी स्तर पर कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं हुई जिससे सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के पहलवान नौकरी और पदोन्नति आदि से वंचित रह गए।’’

चुनावों के नतीजे शीर्ष पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के लिए निराशाजनक हैं। क्योंकि बृजभूषण के खिलाफ उनका विरोध-प्रदर्शन व्यर्थ हो गया। इन्होंने डब्ल्यूएफआई में बदलाव के लिए आक्रामक होकर अभियान चलाया था। लेकिन उन्हें कुश्ती जगत का समर्थन नहीं मिला।

रेसलर साक्षी मलिक किया ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान

[caption id="attachment_285844" align="alignnone" width="859"]publive-imageरेसलर साक्षी मलिक[/caption]

रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के पार्टनर हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं।

पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाए थे गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण का एक करीबी अब अध्यक्ष है। इन शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर कथित रूप से जूनियर पहलवानों सहित महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और समाज के विभिन्न वर्गों से भारी समर्थन जुटाने में कामयाब रहे।

इनका विरोध हालांकि उस दिन विफल हो गया। जब उन्होंने 28 मई को नए संसद भवन की ओर मार्च करने की योजना बनाई और दिल्ली पुलिस ने दंगा करने के लिए सभी प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर से हटा दिया।

खेल मंत्री के आश्वासन के बाद थमा था प्रदर्शन

पहलवानों ने आधिकारिक तौर पर सात जून को अपना विरोध बंद कर दिया था जब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई चुनाव में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नई कार्यकारी परिषद के चुनाव से डब्ल्यूएफआई पर लगे वैश्विक संचालन संस्था यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के प्रतिबंध को हटाने का भी रास्ता साफ हो जाएगा। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने समय पर चुनाव नहीं कराने के लिए डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था जिससे भारतीय पहलवानों को 2023 विश्व चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: 

Madhya Pradesh Assembly: विधानसभा में CM यादव का ऐलान, बंद नहीं होंगीं लाड़ली बहना योजना सहित ये योजनाएं

Delhi News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरु, लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी सौंपी, पाटीदार करेंगे पदार्पण

CG News: किरण देव सिंह बने छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश अध्यक्ष,अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद संगठन में बदलाव

Toll-Tax Collection: देशभर में अगले साल से लागू होगी टोल वसूली की नई व्यवस्था, मार्च ’24 से शुरू होगा कलेक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article