WFI Elections 2023: क्या पहलवानों को मिलेगी राहत, इस दिन होगा भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव

WFI Elections 2023: क्या पहलवानों को मिलेगी राहत, इस दिन होगा भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव

WFI Elections 2023:  देश में भारतीय पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन जहां पर जारी है। वहीं पर इधर घोषणा सामने आई है कि, डब्ल्यूएफआई के चुनाव छह जुलाई को होंगे।

निर्वाचन आयोग ने जारी की तारीख

आपको बताते चले कि, यहां पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने मंगलवार (13 जून) को जारी अधिसूचना में घोषणा की है जिसमें बताया कि,चुनाव के लिए नामांकन 23 जून से जमा कराए जा सकेंगे और नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख 25 जून है. नामांकन की समीक्षा 28 जून को होगी। माना भी जा रहा है कि, निर्वाचक मंडल के गठन के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो-दो नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है और 22 जून तक समीक्षा पूरी कर ली जाएगी।

जानिए किन-किन पदों पर होगी चुनाव प्रक्रिया     

आपको बताते चले कि, होने वाले चुनाव उम्मीदवार 28 जून से एक जुलाई के बीच अपना नामांकन वापस ले सकेंगे जिसके बाद दो जुलाई को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। यहां पर चुनाव प्रक्रिया में डब्ल्यूएफआई के चुनाव अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्य पद के लिए चुनाव कराए जाएगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article