MP Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा प्रदेश का मौसम, कई जिलों में चमक-गरज के साथ फिर से गिर सकते हैं ओले

MP Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा प्रदेश का मौसम, कई जिलों में चमक-गरज के साथ फिर से गिर सकते हैं ओले

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा नजर आ रहा है। हाल ही में कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे थे। अब प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने चेताया है कि बुधवार शाम को कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। मंगलवार सुबह से ही तामपान में कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कई जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं। इसी को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार शाम को कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

सोमवार सुबह भी मौसम में नरमी छाई हुई है। मौसम विभाग की मानें तो 16 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके चलते 17 मार्च की शाम से पश्चिमी प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग में बादल छाने के साथ ही गरज-चमक भी हो सकती है। इसी के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके बाद 18 मार्च को पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्से जबलपुर, सागर और रीवा संभाग में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम…
बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ा है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर सक्रिय है। इसी के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इसी तरह एक ऊपरी हवा का चक्रवात मप्र और महाराष्ट्र में भी बन रहा है। इसी के साथ मप्र में नमी आने लगी है। दोपहर में हक्ला तापमान बढ़ने के बाद शाम को हल्के बादल छाने लगते हैं। वहीं सुबह भी तापमान कम रहता है।

मौसम विभाग ने बताया कि यह रुक-रुक कर बारिश की संभावना 19 मार्च तक बनी हुई है। विभाग ने उम्मीद जताई है कि 20 मार्च के बाद मौसम साफ हो सकता है। मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से मौसम खराब चल रहा है। हाल ही में कई जिलों में हल्की बारश के साथ ओले भी देखनेको मिले थे। इससे किसानों की फसल का भी नुकसान हुआ है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password