West Bengal: कोलकाता में हुक्का बार पर लगा बैन, सरकार ने ये बताई वजह

West Bengal: कोलकाता में हुक्का बार पर लगा बैन, सरकार ने ये बताई वजह

Kolkata: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव का हवाला देते हुए राजधानी कोलकाता में हुक्का बार पर बैन लगा दिया गया है। कोलकाता नगर निगम के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने फैसले की जानकारी दी है।

टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने पुलिस को प्रतिबंध लगाने के बारे में सख्त होने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर में पहले दिए गए लाइसेंस रद्द कर देगी।  उन्होंने कहा, "मैं बंद जगहों के भीतर चलने वाले हुक्का बार को बंद करने का अनुरोध करता हूं। मैं पुलिस से इसके बारे में सख्त होने का अनुरोध करता हूं। हम नए लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं देंगे और पहले दिए गए लाइसेंस रद्द कर देंगे।"

हाकिम के अनुसार, हुक्का में मिलाए जाने वाले "कुछ नशीले पदार्थ" के कारण इसकी लत लग जाती हैं। हाकिम ने कहा कि प्रशासन को "कुछ नशीले पदार्थों" के उपयोग की शिकायतें मिली हैं, सरकार स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के कारण सलाखों को बंद कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से फ्लेवर हुक्का का चलन युवाओं में काफी तेजी से बढ़ा है। डॉक्टरों की मानें तो यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में हुक्का बारों पर पूरी तरह बैन है। अब इसे राजधानी कोलकाता में बैन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article