West Bengal: स्वरूपनगर में क्षतिग्रस्त पाई गईं मूर्तियां, इलाके में तनाव की स्थिती

West Bengal: स्वरूपनगर में क्षतिग्रस्त पाई गईं मूर्तियां, इलाके में तनाव की स्थिती West Bengal: Statues found damaged in Swaroopnagar, tension prevails in the area

West Bengal: स्वरूपनगर में क्षतिग्रस्त पाई गईं मूर्तियां, इलाके में तनाव की स्थिती

बशीरहाट। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार सुबह आगामी त्योहार के लिए तैयार की जा रही हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त पाई जाने के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के सारापूल में ‘रास उत्सव’ के लिए मूर्तियां तैयार की जा रही थीं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटा लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बशीरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जोबी थॉमस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने हिंदू देवी-देवताओं की कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त की हैं। हमारे अधिकारी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’ उत्तर 24 परगना जिले के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा तोड़फोड़ का विरोध करने पर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। थॉमस ने बताया, ‘‘फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई समस्या नहीं है।’’ स्वरूपनगर बांग्लादेश के साथ भारत की लगती सीमा के पास स्थित है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article