West Bengal News: एक और बीजेपी विधायक TMC में शामिल, 5 पहले ही छोड़ चुके हैं भगवा पार्टी का साथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरकाली प्रोतिहेर को टीएमसी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए।

West Bengal News: एक और बीजेपी विधायक TMC में शामिल, 5 पहले ही छोड़ चुके हैं भगवा पार्टी का साथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरकाली प्रोतिहेर बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए। प्रोतिहेर 2021 के बाद से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा के सातवें विधायक हैं।

टीएमसी नेता और वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रोतिहेर जैसे विधायक भाजपा के बदला लेने, उत्पीड़न, नफरत और धमकी के विषाक्त पारिस्थितिकी तंत्र में असहाय महसूस कर रहे थे। वह समझ गए थे कि वह भाजपा में रहकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम नहीं कर सकते।’’

बिष्णुपुर के भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा, 'हमारे लिए अच्छा है कि वह चले गए। कोतुलपुर के लोग प्रोतिहर के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जिसके वह हकदार हैं।' प्रोतिहेर ने टीएमसी में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार (मनरेगा के तहत) 100 दिनों के काम के लिए धन आवंटन को दबाकर जन-समर्थक टीएमसी सरकार की विकास पहल को रोकने की साजिश रच रही है।

मैं ऐसी जन-विरोधी पार्टी के साथ अपने जुड़ाव को जारी नहीं रख सकता, जिसका कोई आदर्श या सिद्धांत नहीं है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article