कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट और आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 17.5 लाख मतदाताओं में से 53.82 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
52.5 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज
हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और मंगलवार शाम पांच बजे तक मतदान 52.5 प्रतिशत दर्ज किया गया था। चूंकि मतदान शाम साढ़े छह बजे तक हुआ इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बुधवार को संशोधित आंकड़े जारी किये। अधिकारी ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार, आसनसोल में 66.42 प्रतिशत और बालीगंज में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम वर्धमान जिले के आसनसोल में 15 लाख और दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में ढाई लाख मतदाता हैं।
Advertisements