कोलकाता। West Bengal Cabinet Expansion इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आज बुधवार को नई सरकार का गठन हो गया है जहां पर नई कैबिनेट में बाबुल सुप्रियो समेत नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
जानें किन नेताओं ने संभाला पद
आपको बताते चलें कि, राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन ने सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली। वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बताते चलें कि, इस फेरबदल को 2011 में टीएमसी के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़ा माना जा रहा है।
पार्टी संगठन में भेजे जाएंगे मंत्री
आपको बताते चलें कि, मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा को लेकर कहा था कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को पार्टी संगठन में भेजा जाएगा। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल कई विभागों कोई भी मंत्री नहीं है।