West Bengal Blast Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में बीते शुक्रवार रात विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
जाने पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के अर्जुन नगर में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में बड़ा विस्फोट हो गया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
धमाके में पूरा घर ढहा
आपको बताते चलें कि, धमाका इतना जोरदार था कि पूरा घर ढह गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.