/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Shivraj-Singh-2.jpg)
Image Source: Twitter@Shivraj Singh Chouhan
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज रायसेन (Raisen) के ग्राम जमुनिया खेजड़ा में वेलस्पन कॉर्प की नवनिर्मित इकाई का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा, नर्मदा जी के एक-एक बूंद पानी का उपयोग करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। मध्य प्रदेश आज अन्न का भंडार है। हमने 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेंहू किसानों से एमएसपी पर खरीदा और पंजाब को पीछे छोड़कर मध्य प्रदेश नंबर वन हो गया।
सीएम ने कहा, टैक्स्टाइल इंडस्ट्री मध्यप्रदेश में स्थापित होगी। ट्राइडेंट ग्रुप पंजाब से मध्यप्रदेश आया और टैक्स्टाइल के क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर रहा है। मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स हब बनने की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और दुनिया के प्रमुख राज्यों में से एक बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। हम सपने भी देखते हैं और उन्हें पूरा करने में जी और जान लगा देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का बिना देरी किए लाभ मिल जाए और योजनाओं का लाभ कंपनियों को भी मिले, यही सुशासन है। खेती की अपनी सीमाएं हैं। रोजगार के लिए अन्य क्षेत्र देखने की जरूरत है। हुनर जरूरी है। आसपास ही रोजगार मिल जाये, इसके लिए 600 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनायेंगे
सीएम ने कहा, वेलस्पन समूह (Welspun Group) के लिए COVID19 से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद भी रिकॉर्ड समय में कार्य हुआ है। कंपनी को भूमि और हरसंभव सुविधाएं दी जायेंगी। प्रदेश में आने वाली प्रत्येक कंपनी के साथ हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us