Welcome 3 Controversy: फिर रिलीज से पहले अटकी अक्षय की फिल्म, FWICE ने शूटिंग रोकने की अपील की

फिल्म वेलकम 3 एक बार फिर रिलीज से पहले विवादों के घेरे में आ गई है। यहां पर फिल्म के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गंभीर आरोप लगाए है।

Welcome 3 Controversy: फिर रिलीज से पहले अटकी अक्षय की फिल्म, FWICE ने शूटिंग रोकने की अपील की

 Welcome 3 Controversy: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 एक बार फिर रिलीज से पहले विवादों के घेरे में आ गई है। यहां पर फिल्म के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गंभीर आरोप लगाए है।

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें, यहां पर मामले में FWICE ने फिरोज नाडियाडवाला पर वेलकम 2 के टेक्नीशियंस का बकाया न चुकाने के आरोप लगाए है। यहां पर फेडरेशन ने कहा कि, फिरोज ने पहले टेक्नीशियंस को 4 करोड़ देने की बात कही थी, जिसे बाद में उन्होंने 2 करोड़ कर दिया।

वहीं, जब चेक को बैंक में जमा कराया गया तो उन्होंने पेमेंट भी रोक दी। हमने 2015 में नॉन- कोऑपरेशन जारी किया था, लेकिन अब इसे लागू करेंगे, क्योंकि उन्होंने आखिरकार अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। वो जब तक बकाया चुकता नहीं कर देंगे तक जब हम उन्हें शूटिंग शुरू नहीं करने देंगे।"

https://twitter.com/i/status/1700811604668166453

स्टारकास्ट से शूटिंग नहीं करने की बात कही

यहां पर मामले में FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि, "हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी समेत फिल्म के बाकी स्टार्स को जानकारी दे दी है कि फिरोज नाडियाडवाला पर भुगतान न चुकाने की वजह से फेडरेशन ने नॉन-कोऑपरेशन जारी कर दिया है, और उन्हें तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं करनी चाहिए जब तक कि टेक्नीशियंस को 2 करोड़ का भुगतान नहीं कर दिया जाता।"

ये भी पढ़ें

Ginger For Hair: बालों के लिए भी बेहद गुणकारी होता है अदरक, कई समस्याओं को दूर करने में कारगर

Indian Railways: भारत में एक ऐसी जगह, जहां ट्रेन के गुजरते ही बत्ती हो जाती है गुल, जानिए वजह

Viral Photo: Jawan फिल्म देखते हुए ‘वर्क फ्रॉम थियेटर’ करता नजर आया शाहरुख का ये फैन, एक्स पर फोटो वायरल

Aaj Ka Mudda: दंतेवाड़ा से दांव! परिवर्तन यात्रा पर छिड़ी सियासत, कांग्रेस ने पूछे शाह से 8 सवाल

Beggar Children: भीख मांगते पाए गए बच्चों के पुनर्वास के बारे में न्यायालय ने जानकारी मांगी, छह सप्ताह में दाखिल करनी है रिपोर्ट

"Welcome 3, Welcome to the Jungle, Akshay Kumar, FWICE, Akshay Kumar Welcome 3, Welcome to the Jungle controversy,
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article