Weird Railway Station Name: क्या आपने सुना है बाप रेलवे स्टेशन का नाम ! जानिए ऐसे कुछ अजीबोगरीब स्टेशंस के बारे में

Weird Railway Station Name:  क्या आपने सुना है बाप रेलवे स्टेशन का नाम ! जानिए ऐसे कुछ अजीबोगरीब स्टेशंस के बारे में

Weird Railway Station Name: भारतीय रेलवे की ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्री का रोजाना सफर होता रहता है कई स्टेशनों के बारे में तो हम जानते ही है लेकिन क्या आपने कुछ स्टेशनों के नाम सुने है जिसे सुनते ही हंसी आ जाए या अजीबोगरीब नामों से मशहूर है। आइए आज हम आपको बताते है कुछ स्टेशंस के नाम और उनकी जानकारी के बारे में।

क्या आपने सुने इन स्टेशनों के नाम

1- टिटवाला

आपको बताते चलें कि,  टिटवाला रेलवे स्टेशन मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर मौजूद है जहां पर यह कल्याण और कसारा के बीच के रास्ते में पड़ता है। इस स्टेशन के एक ओर अंबिवली रेलवे स्टेशन और दूसरी ओर खडावली रेलवे स्टेशन है।

publive-image

2- बाप :-

क्या बाप भी है कि, किसी रेलवे स्टेशन का नाम, ये नाम सुनकर हर किसी को लगेगा कि, मानो ये स्टेशन सभी स्टेशन का बाप होगा, लेकिन ये राजस्थान के जोधपुर में स्थित यह एक बहुत छोटा सा रेलवे स्टेशन है।

Bizarre and unique names of indian railway station | साली, सहेली और बाप!  रेलवे स्टेशनों से क्या है इनका कनेक्शन, जानें ये रिश्ता क्या कहलाता है |  TV9 Bharatvarsh

3- सिंगापुर रोड :-

इसका नाम सुनकर रह कोई सोचता रह जाता है कि, आखिर सिंगापुर इसी स्टेशन से होकर जाता है कि, या यहां से सिंगापुर जाने का रास्ता है। सिंगापुर रोड स्टेशन ओडिशा राज्य में है. इस स्टेशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनें होकर गुजरती हैं।

publive-image

4-फफूंद :-

नाम सुनकर हंसी आ जाए ऐसा ही नाम है रेलवे स्टेशन फंफूद का। जहां पर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित यह रेलवे स्टेशन एक ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है. यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में सेवारत है. यह स्टेशन ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. इस स्टेशन पर पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं।

publive-image

5- लैंडीखाना-

आपको बताते चलें कि, कुछ मजेदार नामों में से एक लैंडीखाना रेलवे स्टेशन का नाम सामने आता है जो रेलवे स्टेशन देश के आजाद होने से पहले का है लैंडीखाना रेलवे स्टेशन तोर्खम के पास मौजूद था, लैंडीखाना रेलवे स्टेशन की स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन में हुई थी।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article