Weekly Horoscope: मेष के लिए इस सप्ताह की लकी डेट और डे, कैसा बीतेगा 14-20 Oct का समय, जानें उपाय

Weekly Rashifal: मेष के लिए इस सप्ताह खास रहेंगी ये तारीखें, कैसा बीतेगा 14-20 Oct का समय, जानें उपाय, Lucky Date

Weekly-Horoscope-Mesh-14-20-Oct

Weekly-Horoscope-Mesh-14-20-Oct

Weekly Horoscope Aries Saptahik Rashifal Mesh: साप्ताहिक राशिफल में हम आपको सोमवार से रविवार तक के सात दिनों के बारे में चर्चा करते हैं।

चलिए जानते हैं सबसे पहले मेष राशि के बारे में जानते हैं, कि ये सप्ताह (mesh rashifal 14-20 oct 2024) आपके लिए कैसा रहने वाला है, साथ ही जानेंगे मेष राशि के लिए इस सप्ताह (Saptahik lucky date ) कौन से उपाय करने से काम सफल होंगे।

स्वास्थ्य (Health) 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पहले से आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होगी। तो वहीं आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है।

व्यापार (Business) 

अगर आप व्यापारी हैं तो आपका (Rashifal 14-20 Oct 2024) व्यापार ठीक चलेगा।

पैसा (Money)

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद थोड़ी कम है। धन आने की रफ्तार में कमी आएगी। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी।

मेष राशि की साप्ताहिक लकी डेट (Lucky Date) 

14 से 20 अक्टूबर के बीच आपके लिए 18 और 19 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे शुभ रहेगा। तो वहीं 15, 16 और 17 अक्टूबर को आपको अगर आप कोई काम करना चाहते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

मेष राशि के लिए इस सप्ताह के उपाय (Saptahik Upay)

अगर आपके काम नहीं बन रहे हैं तो इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आप प्रतिदिन गरीबों को तिल का दान करें। साथ ही शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें। इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

साप्ताहिक शुभ दिन (Lucky Day of Week for Mesh) 

मेष राशि के लिए इस सप्ताह रविवार का दिन शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें: कब है शरद पूर्णिमा, 16 या 17 अक्टूबर: स्नानदान और व्रत पूर्णिमा में क्या होता है अंतर, इस दिन खीर क्यों है जरूरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article