J&k; weekend lockdown: जम्मू-कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को सप्ताहांत लॉकडाउन यानी वीकेंड लॉकडाउन समाप्त कर दिया।

J&k weekend lockdown: जम्मू-कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

जम्मू। कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को सप्ताहांत लॉकडाउन यानी वीकेंड लॉकडाउन समाप्त कर दिया।

नाइट कर्फ्यू

रात्रि कर्फ्यू के समय में एक घंटे की छूट दी। रविवार को कोविड-19 स्थिति की ताजा समीक्षा करने के बाद नये दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए एसईसी ने कहा कि सभी जिलों में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

नए मामले

एसईसी की बैठक मुख्य सचिव ए के मेहता की अध्यक्षता में हुई। जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नये मामले सामने आये जो पिछले एक सप्ताह में सबसे कम मामले है। केन्द्र शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,648 हो गई जबकि महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,715 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article