Weekend Curfew : कर्नाटक सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाया,फ़िलहाल रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

Weekend Curfew : कर्नाटक सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाया,फ़िलहाल रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा Weekend Curfew: Karnataka government lifts weekend curfew, night curfew will continue for the time being

Weekend Curfew : कर्नाटक सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाया,फ़िलहाल रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का फैसला किया, जिसे कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के मकसद से लगाया गया था। हालांकि, रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और इसकी रोकथाम के लिए लगाई गयी पाबंदियों का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों, अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार के साप्ताहिक कर्फ्यू को हटाया जा रहा है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर और हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाला रात्रि कर्फ्यू जारी

अब संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने की दर करीब 5 प्रतिशत है। अगर यह बढ़ती है तो हम साप्ताहिक कर्फ्यू फिर से लगाएंगे।’’ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जनता से अपील की कि कोविड दिशानिर्देशों और एहतियाती उपायों का पालन करें, ताकि फिर से सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आए। अशोक ने कहा, ‘‘हालांकि, रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाला रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।’’ मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदर्शनों, रैलियों, मेलों और अन्य आयोजनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article