घर में झटपट बनाएं, ये 5 तरह के पॉपकॉर्न

ठंड के मौसम में गर्मागर्म पॉपकॉर्न का एक अलग ही मजा होता है. मक्का से बनने वाला पॉपकॉर्न सबका फेवरिट होता है.

आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर कैसे 5 तरह के टेस्टी पॉपकॉर्न बना सकते हैं.

बटर पॉपकॉर्न

पैन में बटर गर्म करें और उसमें मक्का के दानें डालें फिर नमक डालकर मिलाएं. जब पॉपकॉर्न फूल जाएं तो गैस बंद कर दें.

चॉकलेट पॉपकॉर्न

पैन में बटर गर्म करें फिर उसमें चॉकलेट सॉस और वनीला एसेंस डालें. उसके बाद पॉपकॉर्न डालकर मिक्स करें.

नमकीन पॉपकॉर्न

बटर गर्म करें उसमें नमक, हल्दी डालें और फिर पॉपकॉर्न डालकर मिलाएं. जब पॉपकॉर्न फूल जाएं तो गैस बंद कर दें.

मसाला पॉपकॉर्न

पैन में बटर गर्म करें और उसमें पॉपकॉर्न, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर मिलाएं.

टमाटर पॉपकॉर्न

बटर गर्म करने के बाद पॉपकॉर्न, टमाटर सॉस, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं. पॉपकॉर्न के फूलने पर गैस बंद कर दें.

इस तरह आप 5 फ्लेवर्स के पॉपकॉर्न बना सकते हैं. लेकिन पॉपकॉर्न को तुरंत बनाकर खाएं वरना ये रखे हुए सॉफ्ट हो सकते हैं.