अब 15 मिनट में फूड डिलीवरी करेगा जोमैटो
अगर आप भी जोमैटो यूज करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।
ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवर करने का नया ऑप्शन दिया है।
हालांकि, रेस्टोरेंट से डिलीवरी लोकेशन 1.5 किलोमीटर से कम होनी चाहिए।
कस्टमर्स को जोमैटो ऐप के एक्सप्लोर सेक्शन में 'डिलिवर इन 15 मिनट' टैब पर जाना होगा।
ग्राहक यहां डिलिवर होने वाले फूड्स की लिस्ट देख और ऑर्डर कर सकेंगे।
जोमैटो की यह सर्विस अभी कुछ चुने हुए शहरों, जैसे कि मुंबई और बेंगलुरु में शुरू हुई है।